Vrishabh Rashifal 14 April 2025 : ऑफिस में डांट, घर में दबाव, वृषभ राशि वाले आज करें ये काम

admin

इंदौर के टॉप 5 MBA कॉलेज, जहां एडमिशन के लिए होती मारामारी! पैकेज जानकर...

Last Updated:April 14, 2025, 06:16 ISTAaj Ki Vrishabh Rashi : अपने पार्टनर की छोटी-मोटी गलतियों को इग्नोर करें, वरना मुसीबत बड़ी हो सकती है. डिनर पर बाहर जाएं. रिश्ते बेहतर होंगे. शुभ रंग बादामी और शुभ अंक तीन है.X

वृषभ राशि दैनिक राशिफलहाइलाइट्सऑफिस में काम का दबाव ज्यादा रहेगा.बॉस की फटकार मिल सकती है.गन्ने के रस से शिव का अभिषेक करें.वाराणसी. वैदिक पंचांग के अनुसार 14 अप्रैल को वैशाख कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि और सोमवार का दिन है. इस दिन स्वाति नक्षत्र और सिद्धि योग का संयोग बन रहा है. चंद्रमा कन्या राशि में है. आइए काशी के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि वृषभ राशि के जातकों के लिए सोमवार का पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिए कैसा रहने वाला है. ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय के अनुसार, सोमवार का दिन वृषभ के लिए बहुत अच्छा नहीं होने वाला है. आज आप मानसिक रूप से थोड़ा तनाव में रहेंगे. आपको थोड़ी आर्थिक समस्याएं भी होंगी. घर के काम को लेकर भी दबाव में रहेंगे.

बिजनेस आज आपको बिजनेस में थोड़ा नुकसान हो सकता है. इसलिए लेन देन में थोड़ी सावधानी बरतें. आज आप पैसे भी उधार न दें. यदि निवेश की सोच रहे हैं तो ये समय उसके लिए अनुकूल नहीं है.

ऑफिस

आज आप पर ऑफिस में काम का दबाव ज्यादा रहेगा. इसके कारण आप मानसिक रूप से परेशान रहेंगे. आज आपको अपने कार्यक्षेत्र में पूरी ऊर्जा के साथ काम करना होगा. ऑफिस में बॉस की फटकार भी मिल सकती है.

लव लाइफ आज आपकी लव लाइफ मिला-जुली रहने वाली है. अपने पार्टनर की छोटी-मोटी गलतियों को इग्नोर करें, वरना इससे बड़ी मुसीबत सामने आ सकती है. कहीं डिनर पर बाहर जाएं. इससे आपके रिश्ते बेहतर होंगे.

गन्ने के रस से अभिषेकआज आपका शुभ रंग बादामी और शुभ अंक 3 है. आज आप भगवान शिव का अभिषेक यदि गन्ने के रस से करते हैं तो इससे आपकी परिवारिक समस्याएं दूर होंगी और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
Location :Varanasi Cantonment,Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :April 14, 2025, 06:16 ISThomeastroऑफिस में डांट, घर में दबाव, वृषभ राशि वाले संभल कर रहें आज

Source link