वाराणसी: वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार 31 दिसंबर को पौष शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि और मंगलवार का दिन है. इस दिन पूर्वाषाढ़ नक्षत्र और ध्रुव योग का संयोग बन रहा है. ग्रहों की चाल और नक्षत्रों का योग ऐसे संकेत कर रहे हैं कि आज का दिन वृषभ राशि के जातको के लिए काफी सकारात्मक रहने वाला है. आइये जानें वृषभ राशि के जातकों के लिए मंगलवार का पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहने वाला है.
काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया की वृषभ राशि के जातकों को 31 दिसंबर के दिन कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. इसके साथ ही आज आपको परिवार के साथ समय बिताने का मौका भी मिलेगा. इससे आपके रिश्तों में मधुरता आएगी. लव लाइफ के लिहाज से देखा जाए तो आज आप जिसे चाहते हैं, उससे अपने दिल की बात साझा कर सकतें है.
निवेश से पहले सोचे
आज आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा और खर्चों पर नियंत्रण रखें. इसके अलावा आज आप जहां भी निवेश की सोच रहे हैं. वहां निवेश से पहले आप थोड़ा सोच-समझ लें, नहीं तो आपके पैसे फंस सकतें है.
शुरू कर सकेंगे नया काम
यदि आप बिजनेस करते हैं, तो आज आप अपने कार्यक्षेत्र में पूरे दिन व्यस्त रहेंगे.आज आप नई योजनाओं पर काम शुरू कर सकतें है. बस इस काम को शुरू करने से पहले आप माता पिता का आशीर्वाद जरूर लें. वहीं, नौकरीपेशा वाले लोग आज अपने ऑफिस में अपने मेहनत से बॉस को प्रभावित कर सकते हैं. आप के प्रमोशन के भी योग बन रहे हैं.
पुराने निवेश से मिल सकता है धन
आज का दिन वृषभ राशि वालो के लिए आर्थिक रूप से दिन सामान्य रहेगा. किसी पुराने निवेश का लाभ आज आपको मिल सकता है.
करें ये उपायआज आप हनुमान जी की पूजा करें और माथे में सिंदूर का तिलक लगाकर घर से निकलेंगे तो सब कुछ अच्छा होगा. आज आपके के लिए शुभ रंग गुलाबी और अंक 7 रहेगा.
Tags: Horoscope Today, Local18, UP news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 05:41 IST