वाराणसी: वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार 28 दिसंबर को पौष कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि और शनिवार का दिन है. इस दिन अनुराधा नक्षत्र और शूल योग का अद्भुत संयोग है. ग्रहों की चाल और नक्षत्रों का योग ऐसा संकेत कर रहे हैं कि आज का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा होगा. आइये जानते हैं वृषभ राशि के जातकों के लिए शनिवार का पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के हिसाब से कैसा रहने वाला है.
काशी के ज्योतिषाचार्य स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि 28 दिसंबर का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए हर क्षेत्र और कार्य में शुभ फल देने वाला है. हालांकि आज इन्हें लव लाइफ में थोड़ी निराशा हाथ लग सकती है. आज का दिन मकर राशि के प्रेमियों को निराशा हो सकती है. आज यदि आप अपने किसी दोस्त को प्रपोज करने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए आपको थोड़ा और ठहरना पड़ेगा. नहीं तो आपकी दोस्ती के रिश्ते पर भी ब्रेक लग सकती है.
खूब होगा धन लाभ
वृषभ राशि के जातक जो बिजनेज करते हैं, आज का दिन उनके लिए बहुत अच्छा है. आज के दिन आप अपने बिजनेज से जुड़ा कोई बड़ा डील फाइनल कर सकतें है. इससे आपको खूब फायदा होगा. इसके अलावा आज आपके प्रतिष्ठान पर पूरे दिन ग्राहकों की भीड़ लगी रहेगी, जिससे आपको खूब धन लाभ होगा.
धार्मिक यात्रा पर जा सकतें है
यदि आप नौकरी पेशा से जुड़े हैं, तो आज आपपर काम का थोड़ा एक्सट्रा दबाव हो सकता है. हालांकि इसका फायदा भी आपको भविष्य में मिलेगा. आपकी यदि मेहनत आपके प्रमोशन के रास्ते को खोलेगा. आज आप किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं.
नहीं करें इन रंगों का प्रयोग
आज के दिन आप नीले या काले रंग के कपड़े का प्रयोग बिल्कुल भी न करें. आज आपके लिए शुभ अंक 8 और शुभ रंग हल्का हरा होगा. आज आप किसी हनुमान मंदिर में दर्शन कर जरूरतमंद को कुछ खाने पीने की चीजें दान में देते हैं, तो इससे आपके जीवन के संकट दूर होंगे.
Tags: Horoscope Today, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 05:49 IST