Vrishabh Rashi: वृषभ राशि वालों की लव लाइफ में आज आएगी ऑफत, नौकरी में रहेगा उतार-चढ़ाव

admin

सुपरहिट से रखा बॉलीवुड में कदम, दिवंगत स्टार ने आमिर की मूवी में Free किया काम

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:January 21, 2025, 05:36 ISTVrishabh Rashi: काशी के पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि वृषभ राशि के जातकों की लव लाइफ में आज कुछ समस्या आ सकती है. ग्रहों के योग ऐसा संकेत कर रहे है कि आज आपके पार्टनर से थोड़ा विवाद हो सकता है.X

वृषभ राशि वालो का दैनिक राशिफलवाराणसी: वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार 21 जनवरी को माघ कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि और मंगलवार का दिन है. इस दिन चित्रा नक्षत्र और धृति योग का संयोग बन रहा है. आइये जानते हैं काशी के ज्योतिषाचार्य से वृषभ राशि के जातकों के लिए मंगलवार का दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिए कैसा रहने वाला है.

काशी के पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि आज का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहेगा, लेकिन आज के दिन उन्हें अपने वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखना होगा. इसके अलावा उन्हें अपने घर परिवार में गुस्से से नहीं बल्कि प्रेम से अपनी बातों को लोगों को समझाना पड़ेगा, नहीं तो इससे आपके रिश्तों में  खटास पैदा हो सकती है.

आज यात्रा से बचें

वहीं, स्वास्थ्य के लिहाज से भी मंगलवार का दिन वृषभ राशि वालो के लिए अच्छा रहेगा. आज के दिन वृषभ राशि वालों को यात्रा करने से बचना चाहिए, नहीं तो उन्हें शरीरिक कष्ट झेलना पड़ सकता हैं. यदि जरूरी हो तो सावधानी पूर्वक ही यात्रा करें. वहीं, आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहेगा. आज करियर के क्षेत्र में आपको नए अवसर मिल सकते है. आज आप अपने किसी पुराने दोस्त से मुलाकात भी कर सकतें है. वृषभ राशि के जो जातक पढ़न पाठन करने वाले आज उन्हें ग्रूप डिस्कशन से बौद्धिक क्षमता का विकास होगा.

लव लाइफ में आएगी मुश्किलें

वहीं, बात वृषभ राशि के जातकों के लव लाइफ की करें तो आज आपके रिलेशनशिप में कुछ समस्या आ सकती है. ग्रहों के योग ऐसा संकेत कर रहे हैं कि आज आपके पार्टनर से थोड़ा विवाद हो सकता है.

हर संकट होंगे दूर

आज आपका शुभ अंक 5 और शुभ रंग हरा या क्रीम है. आज के दिन आप हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें और शाम के समय गरीबो को भोजन कराएं.
Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :January 21, 2025, 05:32 ISThomeastroवृषभ राशि वालों की लव लाइफ में आज आएगी ऑफत, नौकरी में रहेगा उतार-चढ़ाव

Source link