Last Updated:January 10, 2025, 05:57 ISTVrishabh Rashifal: काशी के पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि शुक्रवार को वृषभ राशि के जातक जो इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट या पब्लिकेशन के काम से जुड़े हैं. उन्हें आज खूब फायदा होगा. इसके साथ आज वृषभ राशि वालों का आज अपने पार्टनर से रिश्ते मजबूत होंगे.X
वृषभ राशि वालो का दैनिक राशिफलवाराणसी: वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार 10 जनवरी को पौष शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि और शुक्रवार का दिन है. इस दिन कृतिका नक्षत्र और शुभ योग का संयोग बन रहा है. ग्रहों की चाल और नक्षत्रों का योग ऐसा संकेत कर रहे हैं कि आज का दिन वृषभ राशि के जातको के लिए करियर के लिहाज से अच्छा रहने वाला है. आइये जानते हैं वृषभ राशि के जातकों के सितारे और शुक्रवार का उनका पूरा दिन बिजनेस, करियर, हेल्थ और लव लाइफ के लिए कैसा होगा.
काशी के पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि शुक्रवार को वृषभ राशि के जातक जो इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट या पब्लिकेशन के काम से जुड़े है. उन्हें आज खूब फायदा होगा. इसके अलावा आज का समय किसी नए काम की प्लानिंग के लिए भी काफी अच्छा है. जो लोग नौकरी में बदलाव करना चाह रहे हैं, उनके लिए भी यह समय बेहतर है.
पार्टनर से रिश्ते होंगे मजबूत
वहीं, बात यदि वृषभ राशि वालो के लव लाइफ की करें तो आज उनका दिन शानदार रहने वाला है. आज आप अपने पार्टनर के साथ किसी अच्छी जगह पर समय बिता सकते हैं. इसके साथ ही यदि आपके पुराने झगड़े आज बातचीत से हल हो सकतें है. आज आप अपने पार्टनर के साथ समय बिताते हैं तो इससे आपका रिश्ता और मजबूत होगा.
स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा रहेगा दिन
इसके अलावा स्वास्थ्य के लिहाज से भी आज वृषभ राशि वालो का दिन बेहतर रहेगा. आज आपको स्वास्थ्य सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी. जो लोग लंबे समय से गंभीर बीमारी से परेशान हैं, उनको भी आज थोड़ा राहत मिल सकता है. आज आपको अपने खर्चों पर थोड़ा नियंत्रण रखने की जरूरत है. वरना आपकी आर्थिक स्थिति गड़बड़ हो सकती है.
बादामी रंग के कपड़े का करें प्रयोग
आज आपका शुभ अंक 5 और शुभ रंग बादामी है. इस रंग के कपड़े का आप यदि इस्तेमाल करते हैं तो आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा.