Vrishabh Rashi: वृषभ राशि वालों का गुस्से से बिगड़ जाएगा काम, लव लाइफ रहेगी रोमांटिक, बस कर लें ये उपाय

admin

वृषभ राशि वालों का गुस्से से बिगड़ जाएगा काम, बचने के लिए कर लें ये उपाय

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 01, 2025, 05:56 ISTVrishabh Rashi: काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि 1 फरवरी का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए मिला जुला रहने वाला है. आज आपके धन लाभ के योग भी बन रहे हैं. इसके साथ ही लव लाइप भी रोमांटिक रहेगी…और पढ़ेंX

वृषभ राशि का दैनिक राशिफलहाइलाइट्सवृषभ राशि वालों को गुस्से पर काबू रखना होगा.लव लाइफ रोमांटिक रहेगी, पार्टनर संग घूमने जा सकते हैं.किसी जरूरतमंद को कंबल या काला चादर दान करें.वाराणसी: वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार 1 फरवरी को माघ शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि और शनिवार का दिन है. इस दिन पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र और परिध योग का संयोग बन रहा है. इस दिन दोपहर 12 बजकर 13 मिनट से अभिजीत मुहूर्त की शुरुआत हो रही है. आइये जानते हैं काशी के ज्योतिषाचार्य से वृषभ राशि के जातकों के लिए शनिवार का दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिए कैसा रहने वाला है.

काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि 1 फरवरी का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए मिला जुला रहने वाला है. आज ग्रहों की चाल ऐसा संकेत कर रहे हैं कि आज आपके जीवन में मानसिक उथल-पुथल और असंतुलन देखने को मिलेगा. आज स्थिति मुश्किल भरा होगा, लेकिन आपको अपने गुस्से पर काबू रखना होगा. वरना इससे बात बिगड़ सकती है.

गुस्से को न होने दें हाबी

आज छोटी-छोटी बातों पर आपको गुस्सा भी आ सकता है, लेकिन आपको अपने गुस्से को खुद पर हाबी नहीं होने देना है. नहीं तो इसका असर आपके परिवारिक जीवन के साथ आपके नौकरी पर भी पड़ सकता है.

पैसे न दें उधार

यदि आप बिजनेस से जुड़े हैं तो आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहने वाला है. आज आपके किसी पुराने साथी के मदद से आपका रुका हुआ काम पूरा होगा. इसके अलावा धन लाभ के योग भी बन रहे हैं. आज आप किसी को पैसे उधार न दें. वरना इससे आपके पैसे फंस सकतें हैं.

खुशनुमा रहेगी लव लाइफ

आज आपका लव लाइफ खुशनुमा होगा और आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने भी जा सकतें है. आज आप लंबे समय से जिसके साथ रिलेशनशिप में हैं. उससे अपने दिल की बात भी कह सकतें है. यह समय उसके लिए उपयुक्त है.

गरीब को दान करें कंबल

आज आपका शुभ अंक 8 और शुभ रंग आसमानी है. आज के दिन आप किसी जरूरत को कंबल या काला चादर जरूर दान करें. इसके अलावा यदि आप उरद के दाल का भी दान करते हैं तो इससे आपके जीवन में खुशहाली आएगी.
Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :February 01, 2025, 05:56 ISThomeastroवृषभ राशि वालों का गुस्से से बिगड़ जाएगा काम, बचने के लिए कर लें ये उपाय

Source link