Vrishabh Rashi: वृषभ राशि वाले आज न करें चावल का सेवन, बिजनेस में होगा तगड़ा मुनाफा, जानें कैसे रहेगी लव लाइफ

admin

जहानाबाद के बुजुर्ग की अनोखी भक्ति! देखते ही उमड पड़ती है लोगों की भीड़

Last Updated:April 24, 2025, 06:04 ISTAaj Ka Vrishabh Rashi: काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्यान ने बताया कि वृषभ राशि के जातकों के लिए 24 अप्रैल को बिजनेस में फायदा होगा, प्रमोशन के योग हैं, लेकिन लव लाइफ में अनबन हो सकती है. भगवान विष्णु की…और पढ़ेंX

वृषभ राशिफलहाइलाइट्सवृषभ राशि वालों को बिजनेस में फायदा होगा.लव लाइफ में अनबन हो सकती है.भगवान विष्णु की पूजा करें और चावल का सेवन न करें.वाराणसी: ग्रह-नक्षत्रों के चाल के आधार पर 12 राशियों के राशिफल की गणना की जाती है. 24 अप्रैल को वैशाख कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि और गुरुवार का दिन है. इस दिन शतभिषा नक्षत्र और ब्रह्म योग का संयोग बन रहा है. यह योग वृषभ राशि वालों के जीवन में खुशहाली लाएगा, लेकिन आज उन्हें भगवान विष्णु की पूजा आराधना करनी होगी. आइये जानते हैं काशी के ज्योतिषाचार्य से वृषभ राशि के जातकों के लिए गुरुवार का दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिए कैसा रहने वाला है.

काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया की आज वृषभ राशि के जातक काम के दबाव के बाद भी कूल माइंड से काम कर सकेंगे. आज आपको समाज में मान सम्मान मिलेगा और सरकारी दफ्तर में फंसा काम भी पूरा होगा.

बिजनेस के क्षेत्र में फायदा

वृषभ राशि वालों को आज बिजनेस के क्षेत्र में फायदा होगा. आज आप अपने कॉम्पटीटर को पिछाड़कर आगे बढ़ेंगे. आज आपको बिजनेस में अच्छा मुनाफा भी होगा. वहीं, कहीं से आपको पुराना रुका हुआ पैसा भी वापस मिलने के आसार हैं. आज आप सोने-चांदी में निवेश करते हैं, तो इससे भी भविष्य में आपको फायदा होगा.

लव लाइफ में हो सकती है अनबन

बात वृषभ राशि वालों के लव लाइफ की करें, तो आज आपका लव लाइफ मिला जुला रहने वाला है. आज आपके पार्टनर से छोटी मोटी अनबन हो सकती है. हालांकि यदि आप अपने पार्टनर को समय देंगे तो इन समस्याओं से आपको छुटकारा भी मिल जाएगा.

बॉस का मिलेगा सहयोग

वृषभ राशि वाले आज कार्यक्षेत्र में अपने काम को मस्ती के साथ करेंगे. आज आपके प्रमोशन के योग भी बन रहे हैं. आज आपको अपने बॉस का पूरा सहयोग भी मिलेगा.

सिंदूर और धी का करें लेपन

आज आपका शुभ रंग पीला और शुभ अंक 5 है. आज गुरुवार के दिन के साथ ही एकादशी का दिन भी है. आज वृषभ राशि वाले यदि भगवान विष्णु की पूजा आराधना करेंगे, तो इससे उन्हें धन की प्राप्ति होगी. आज वृषभ राशि वाले भूलकर भी चावल का सेवन न करें.
Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :April 24, 2025, 06:02 ISThomeastroवृषभ राशि वाले आज न करें चावल का सेवन, बिजनेस में होगा तगड़ा मुनाफा

Source link