Vrishabh Rashi: जीवनसाथी के बीच होगी खटपट…ये दो योग चमकाएंगे किस्मत, वृषभ राशि वाले बस कर लें ये काम

admin

Vrishabh Rashi: जीवनसाथी के बीच होगी खटपट...ये दो योग चमकाएंगे किस्मत, वृषभ राशि वाले बस कर लें ये काम

वाराणसी: वृषभ राशि के जातकों के लिए 20 दिसंबर 2024 का दिन शुभ होने वाला है. आज आपको कार्यक्षेत्र से कोई शुभ समाचार मिल सकता है, तो वहीं, दूसरी तरफ आज आपके लव लाइफ में थोड़ी खटपट भी हो सकती है. ऐसे में आपको थोड़ा सावधान रहने की भी जरूरत है.आइये जानते हैं आज आपका पूरा दिन बिजनेज, लव लाइफ और करियर के लिहाज से कैसा रहने वाला है.

काशी के ज्योतिषाचार्य ने बताया

काशी के ज्योतिषाचार्य स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार 20 दिसंबर का दिन मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है. इस दिन मघा नक्षत्र और विष्कंभ योग का संयोग बन रहा है. यह दोनो संयोग आपके कार्यक्षेत्र में आपको सफलता दिलाएंगे. इसके अलावा आज आपको कहीं से रुका हुआ धन भी मिल सकता है.

आज आप राहुकाल के समय सुबह 11 बजकर 01 मिनट से 12 बजकर 18 मिनट तक बेवजह के किसी फिजूल झंझट में न पड़ें. बाकी आज पूरा दिन करियर और कारोबार के लिहाज से काफी अच्छा और वृद्धि कारक होने वाला है. इसी दौरान केवल आपको सावधान रहने की जरूरत है.

लव लाइफ में हो सकती है खटपट

आज के दिन वृषभ राशि के जातकों के लव लाइफ में थोड़ी परेशानी आ सकती है. आपको आज अपने पार्टनर की छोटी मोटी गलतियों को इग्नोर करना चाहिए. वरना आपके बीच खटपट हो सकती है. आज आप अपने पार्टनर को कहीं बाहर डिनर पर लें जा सकते हैं. इससे आपके जीवन में मधुरता आएगी.

इन रंगों के कपड़ो का करें प्रयोग

आज आपका शुभ रंग सफेद और क्रीम है. इन दोनों रंग के कपड़ों का आज आप प्रयोग करते हैं, तो यह आपके किस्मत में और चार चांद लगाएगा. इसके अलावा आज आपके लिए शुभ अंक 7 होगा.

लक्ष्मी जी की करें पूजा

आज के दिन आप यदि धन की देवी माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा अर्चना करते हैं, तो इससे माता लक्ष्मी की कृपा भी आप पर बरसेगी और धन की प्राप्ति भी होगी.
Tags: Astrology, Hindi news, Horoscope, Horoscope Today, Local18, Religion 18, UP news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 06:13 IST

Source link