Last Updated:March 31, 2025, 05:39 ISTVrishabh Rashi : आज के दिन वृषभ राशि वालो को परिवारिक सुख मिलेगा. दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा. भगवान शिव को सफेद मदार की माला जरूर चढ़ाएं और उन्हें भस्म अर्पित करें.X
वृषभ राशि दैनिक राशिफलहाइलाइट्सवृषभ राशि वालों को आज परिवारिक सुख मिलेगा.बिजनेस में सावधानी बरतें, पैसा फंस सकता है.लव लाइफ में अपने पार्टनर से विवाद हो सकता है.वाराणसी. ग्रहों के चाल और नक्षत्रों के योग का सीधा असर राशियों पर पड़ता है. वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार, 31 मार्च को चैत्र शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि और सोमवार का दिन है. इस दिन अश्वनी नक्षत्र और वैधृति योग का संयोग बन रहा है. आइए काशी के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि वृषभ राशि के जातकों के लिए सोमवार का पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिए कैसा रहने वाला है.काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय कहते हैं कि सोमवार के दिन वृषभ राशि वालों को परिवारिक सुख मिलेगा. आज आपका दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा. आज भगवान शिव को सफेद मदार की माला जरूर चढ़ाएं और उन्हें भस्म अर्पित करें.
बिजनेस में रखे सावधानीआज वृषभ राशि वालों को व्यापार में थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. आज आपका पैसा कहीं लंबे समय के लिए फंस सकता है, इसलिए आज अपने जानने वाले या परिचितों को पैसा सोच समझकर दें. आज आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश कर सकतें है. आज आपके पार्टनर से आपका विवाद हो सकता है. इसलिए आज के दिन आप अपने पार्टनर से बातचीत में थोड़ी सावधानी रखें. वरना इससे आपके रिश्ते में दरार आ सकती है.
बॉस से मिलेगी डांटआज वृषभ राशि वाले अपने कार्यक्षेत्र में पूरी ऊर्जा के साथ काम करेंगे, लेकिन आज आपको बॉस से फटकार भी मिल सकती है. इन सब के बाद भी आपको ऑफिस में पूरे शिद्दत से काम करना होगा.आज आपका शुभ रंग हरा और शुभ अंक 6 है. आज आप किसी जरूरतमंद को धन का दान जरूर करें. इससे आपकी आर्थिक समस्याएं दूर होंगी.
Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :March 31, 2025, 05:39 ISThomeastroबिजनेस से लेकर लव लाइफ तक Vrishabh Rashi वाले रहें थोड़े सचेत, वरना…