वर्दी पहने चौराहे पर खड़ी थी महिला, पुलिस टीम ने टोका तो बोली- ‘मैं तो दरोगा हूं…’, फिर जो हुआ, नहीं होगा यकीन – UP police caught woman saying i am Inspector busy in checking in jaunpur in cops uniform officers runs away after reading name plate

admin

तलाक की खबरों के बीच चहल-धनश्री का पुराना वीडियो वायरल, यूजर्स ने लिए मजे!

Last Updated:February 27, 2025, 17:42 ISTJaunpur Latest News : यूपी के मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामपुर चौकी गांव के पास एक महिला पुलिस की वर्दी में चेकिंग में जुटी हुई थी. पुलिस टीम को शक हुआ तो उसे टोका. महिला ने रौब झाड़ते हुए खुद को दरोगा बत…और पढ़ेंUP News : जौनपुर जिले के मुंगरा बादशाहपुर थाना इलाके से पुलिस ने एक फर्जी महिला दरोगा को किया गिरफ्तार…जौनपुर. जौनपुर पुलिस ने एक फर्जी महिला दरोगा को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह सब इंस्पेक्टर की वर्दी और पी-कैप पहने हुए क्षेत्र में भौकाल जमा रही थी. मुंगरा बादशाहपुर पुलिस ने फर्जी महिला दरोगा वर्दी जब्त करते हुए गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया. महिला जनपद प्रतापगढ़ की रहने वाली बताया जा रहीं हैं जिसका नाम नूरजहां है. पुलिस ने बताया कि नूरजहां नाम की महिला को रामपुर चौकी रोड से गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर महिला को पकड़ा. वह पुलिस की वर्दी पहनकर फर्जी पुलिस दरोगा बनकर आने-जाने वाले राहगीरों पर रौब जमा रही थी.

पुलिस टीम ने क्षेत्र के रामपुर चौकी गांव जाने वाली रोड पर महिला को रोका. बातचीत और चाल-ढाल से पुलिस न लगने पर कड़ाई से पूछताछ करने हकीकत सामने आ गई. पुलिस जांच में महिला ने अपना नाम नूरजहां पुत्री अली शेर खां निवासी ग्राम जगदीशपुर पोस्ट कटरा गुलाब सिंह थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ बताया. अपनी गलती की बार बार माफी मांगने लगी. पुलिस ने उचित धाराओं में जेल भेज दिया.

मुस्लिम युवती ने मंदिर में लिए सात फेरे, सनातन धर्म अपनाते ही बोली – ‘मुझसे गलती हुई है लेकिन..’

पुलिस को आरोपी महिला के पास से पुलिस की वर्दी, लेदर बेल्ट, कंधे के स्टार, यूपी पुलिस बैज, लाइनयार्ड, सीटी, पुलिस कैप और ग्रे रंग के जूते मिले. एक लाल रंग का पर्स भी पुलिस को मिला, जिसमें 550 रुपये नकद थे. गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, निरीक्षक वीरेंद्र कुमार यादव, हेड कांस्टेबल रामचंदर सिंह और महिला कांस्टेबल विनीता शुक्ला शामिल थे.

GRP के पास रोते-रोते पहुंची महिला, बोली – ‘मेरे साथ…’, स्टेशन पर मच गई भागमभाग

मछलीशहर सीओ परमानंद कुशवाहा ने बताया, ‘मुंगरा बादशाहपुर पुलिस रामपुर चौकी गांव के पास पुलिस ने एक फर्जी महिला पुलिस दरोगा को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उसने अपना नाम नूरजहां बताया. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.’
Location :Jaunpur,Jaunpur,Uttar PradeshFirst Published :February 26, 2025, 21:31 ISThomeuttar-pradesh’महिला दरोगा हूं’ वर्दी में चेकिंग में जुटी थी महिला, पुलिस ने टोका, और फिर..

Source link