वर्दी में जुआ खेल रहे दरोगा, हाथ में पकड़े शराब का गिलास, वीडियो वायरल

admin

comscore_image

February 24, 2025, 22:31 ISTuttar-pradesh NEWS18HINDIVIDEO: यूपी के बदायूं में वन दरोगा का जुआ खेलते और वर्दी में शराब पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो वन विभाग परिसर के सरकारी क्वार्टर में बनाया गया और वन दरोगा विजय सिंह सहसवान में तैनात हैं. बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय आने पर क्वार्टर में शराब की महफिले सजती हैं. वन विभाग के और भी कर्मचारी इन महफिलों में शामिल होते हैं. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के वन विभाग रोड के वन विभाग परिसर का पूरा मामला है.

Source link