‘वो मेरी कोई मदद नहीं कर सकते…,’ आजम खान की बेगम ने अखिलेश यादव से ऐसा क्यों कहा ?

admin

'वो मेरी कोई मदद नहीं कर सकते...,' आजम खान की बेगम ने अखिलेश यादव से ऐसा क्यों कहा ?

रामपुर. समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने घर आकर मुलाकात की तो आजम खान की बेगम तजीन फातिमा ने कहा कि उन्‍होंने आज़म खान साहब की खैरियत पूछी. वो पार्टी के अध्यक्ष हैं अच्छा लगा कि वो हमारे घर आए. मेरी कोई खास बातचीत नहीं हुई; मैंने भी उनसे कुछ नहीं कहा. अखिलेश यादव मिलने आये थे मिले खैरियत पूछी. बस इतना ही. ये उनकी (अखिलेश यादव) मर्जी पर निर्भर था कब आये कब जाएं. अखिलेश यादव ने कोई आश्वासन मुझे नहीं दिया और वो आश्वासन देने की स्थिति में नहीं हैं. मामले कोर्ट में चल रहे हैं.

दूसरी तरफ आज़म खान के परिवार से मिलने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि मैं पहले भी रामपुर आता रहा हूँ; रामपुर और उसके आस पास की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूँ, जिन्होंने PDA की रणनीत और इंडिया गठबंधन को ऐतिहासिक जीत दिलाई. उन्‍होंने कहा कि आज़म खान साहब के साथ जो अन्याय हुआ है, उन पर झूठे मुकदमे लगे हैं; हमें उमीद है न्यायालय उनके साथ न्याय करेगा. न्यायालय से न्याय मिलेगा. अखिलेश यादव ने कहा कि आज़म खान की पत्नी यही चाहती हैं कि उन्हें न्याय मिले. भगवान ऊपर वाला जानता है, न्यायालय जानता है और समाजवादी पार्टी जानती है कि हम लोग लगातार जो आज़म खान साहब के साथ अन्याय हुआ है उसके खिलाफ लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: खुशी-खुशी गए थे मंदिर, पति अकेला लौटा, पत्‍नी को लेकर आई ऐसी खबर, कांप गए लोग

ये भी पढ़ें : प्यार में पगलाए 2 शादीशुदा प्रेमी, एक-दूसरे को पाने के लिए सारी हदें की पार, फिर

बहुत बात इधर-उधर हो जाएगी, BJP वालों को कब याद आ जाते हैंचुनाव में आज़म खान याद आ जाते हैं? इस सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि बहुत बात इधर-उधर हो जाएगी. चुनाव में याद आना नहीं, ये सोचिए BJP वालों को कब याद आ जाते हैं. कानूनी लड़ाई है, उसमें आज़म खान की पूरी मदद न्यायालय करेगा. जो लड़ाई संविधान बचाने की थी, लोकतंत्र बचाने की थी; वो लगातार हम लोगों को लड़ते रहना पड़ेगा. जब तक भाजपा दिल्ली और लखनऊ से नहीं हटती है, तब तक संविधान बचाने की लड़ाई जारी रहेगी.
Tags: Abdullah Azam Khan, Akhilesh yadav, Akhilesh Yadav Big Action, Azam Khan, Rampur news, Samajwadi party, Samajwadi Party MPFIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 21:53 IST

Source link