India vs Bangladesh Test Series: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के आगाज होने में कुछ ही घंटे बाकी हैं. दोनों टीमों ने अपनी कमर कस ली है. पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत के बाद बांग्लादेश टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर नजर आ रहा है. कप्तान नजमुल हसन शांतो ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ अहम समझदारी भरी बातें कहीं. उन्होंने साफ किया कि उनकी टीम रिजल्ट की चिंता नहीं कर रही है बल्कि नई सीरीज पर अपना 100 प्रतिशत देने के मूड में है.
क्या बोले शांतो?
शांतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने पाकिस्तान के खिलाफ बहुत अच्छा क्रिकेट खेला, जिससे हमें बहुत आत्मविश्वास मिला है. लेकिन, वह अतीत की बात है. हम यहां एक नई श्रृंखला खेलने आए हैं और सभी प्लेयर्स का मानना है कि हम बहुत अच्छा क्रिकेट खेल सकते हैं. हम परिणाम के बारे में नहीं सोच रहे हैं, बल्कि अपनी प्रक्रियाओं का पालन करने की कोशिश कर रहे हैं.’
ये भी पढे़ं.. टेस्ट क्रिकेट में आया नया ‘किंग’, 100 साल पुराना रिकॉर्ड खतरे में.. ब्रैडमैन छूटेंगे पीछे!
भारत बहुत शानदार टीम है- नजमुल हसन शांतो
शांतो ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि वे (भारत) एक बहुत ही बेहतरीन टीम है. हम जानते हैं कि उन्होंने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण जैसे सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन, हम परिस्थितियों और विरोधियों के बारे में नहीं सोच रहे हैं. हम सिर्फ अपने बारे में सोच रहे हैं. मुझे लगता है कि पाकिस्तान में सभी तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मुझे उम्मीद है कि वे यहां कुछ अच्छा करेंगे.’
पिच को लेकर कैसा रहा रिएक्शन
चेन्नई की पिच और टीम को लेकर शांतो ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे पास बहुत अनुभवी स्पिन-गेंदबाजी आक्रमण है. लेकिन मुझे लगता है कि पिछले कुछ सालों में हमारे पास बहुत अच्छे तेज गेंदबाज भी हैं. मुझे पता है कि वे इतने अनुभवी नहीं हैं, लेकिन वे ऐसा करने में सक्षम हैं. इसलिए, मैं स्पिन या तेज गेंदबाजी के बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोच रहा हूं. जहां तक विकेट की बात है, यह एक अच्छा विकेट होगा. मैं इसके बारे में बहुत ज्यादा बात नहीं करना चाहता। हम जल्द से जल्द विकेट के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश करेंगे.’