बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले ही मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से एक आसान सा कैच छूट गया. यह कोई आम कैच नहीं था. रोहित शर्मा ने यह कैच एक हैट्रिक बॉल पर छोड़ा था. रोहित शर्मा अगर बांग्लादेश के बल्लेबाज जेकर अली का यह कैच पकड़ लेते तो लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल अपनी हैट्रिक पूरी कर इतिहास रच देते. रोहित शर्मा ने जब यह कैच छोड़ा तो मैच में कमेंट्री कर रहे महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने अपने एक बयान से सनसनी मचा दी.
गावस्कर ने जले पर छिड़का नमक!
दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि भारतीय कप्तान ने ऐसा मौका गंवाने के बाद खुद को गालियां दी होंगी. सुनील गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान बोलते हुए कहा, ‘वह (रोहित) खुद को गालियां दे रहे हैं. वह अभी भी दुखी हैं. मैच में कैच ड्रॉप होते हैं, लेकिन हैट्रिक बॉल पर कैच छूटना लंबे समय तक याद रखा जाएगा.’ बता दें कि यह घटना बांग्लादेश की पारी के दौरान नौवें ओवर की है. नौवें ओवर में चौथी गेंद पर रोहित शर्मा ने स्लिप में बांग्लादेश के बल्लेबाज जेकर अली का कैच ड्रॉप कर दिया.
रोहित का गुनाह
नौवें ओवर में भारत के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल गेंदबाजी के लिए आए. अक्षर पटेल ने इस ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर तंजिद हसन (25) और मुश्फिकुर रहीम (0) को आउट कर दिया. लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेने के बाद अक्षर पटेल हैट्रिक लेने के करीब थे. इस ओवर की अगली ही गेंद पर नए बल्लेबाज जेकर अली आउट हो जाते और अक्षर पटेल को हैट्रिक मिल जाती, लेकिन स्लिप में रोहित शर्मा ने कैच टपका दिया. अक्षर पटेल कैच छूटने के कारण हैट्रिक से चूक गए. इस पर रोहित ने मैच के बाद कहा कि वह एक आसान कैच था, जिस तरह का स्तर मैंने अपने लिए तय किया है उस हिसाब से मुझे वो कैच लपकना चाहिए था.
भारत ने जीता मैच
मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने बांग्लादेश को 49.4 ओवर में 228 रन पर रोक दिया था. मोहम्मद शमी के शानदार प्रदर्शन के बाद भारत ने बांग्लादेश को छह विकेट से हरा दिया. शुभमन गिल ने नाबाद 101 रन बनाए और भारत ने 229 रनों के लक्ष्य को 21 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. शुभमन गिल ने केएल राहुल के साथ पांचवें विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी भी की. रोहित शर्मा ने 36 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 41 रनों की तेज पारी खेली, जिसके बाद अन्य बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया.