VNIT से B.E, MNNIT से एमटेक की डिग्री, जादवपुर विश्वविद्यालय से PhD, अब फिर से मिली IIM मुंबई की कमान

admin

VNIT से B.E, MNNIT से एमटेक की डिग्री, जादवपुर विश्वविद्यालय से PhD, अब फिर से मिली IIM मुंबई की कमान

Last Updated:March 01, 2025, 23:47 ISTIIM Story: प्रो. मनोज कुमार तिवारी को IIM मुंबई का डायरेक्टर फिर से नियुक्त किया गया है. उन्होंने VNIT नागपुर से B.E., MNNIT इलाहाबाद से MTech और जादवपुर विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल की.IIM Story: इन्हें फिर से मिली IIM Mumbai की कमान.हाइलाइट्सप्रो. मनोज तिवारी फिर से IIM मुंबई के डायरेक्टर नियुक्त हुए.VNIT नागपुर से B.E., MNNIT इलाहाबाद से MTech किया.जादवपुर विश्वविद्यालय से प्रो. तिवारी ने पीएचडी की.IIM Story: कहते हैं न कि इंसान को बस अपने काम को ईमानदारी से करते रहना चाहिए और फल की चिंता नहीं करनी चाहिए. क्योंकि फल अपने आप मिलता है. अभी हाल ही में भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) मुंबई ने प्रोफेसर मनोज कुमार तिवारी (Professor Manoj Kumar Tiwari) को 27 फरवरी, 2025 से अपने डायरेक्टर के रूप में फिर से नियुक्त किया है. उनकी यह पुनर्नियुक्ति संस्थान के डेवलपमेंट और बेहतरीन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.

यहां से पूरी की अपनी पढ़ाईIIM मुंबई के पुन: नियुक्त किए गए डायरेक्टर प्रो. तिवारी ने विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (VNIT), नागपुर से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (B.E.) की डिग्री हासिल की हैं. इसके बाद उन्होंने मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNNIT), इलाहाबाद से MTech की पढ़ाई पूरी की है. बाद में प्रो. तिवारी ने जादवपुर विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की हैं.

VNIT और जादवपुर विश्वविद्यालय की NIRF रैंकिंगVNIT नागपुर को नेशनल इंस्टीटूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 में भारत के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में 39वां स्थान प्राप्त हुआ, जबकि समग्र कैटेगरी में यह 77वें स्थान पर रहा है. आर्किटेक्चर कैटेगरी में इसने 10वां स्थान हासिल किया. वहीं जादवपुर विश्वविद्यालय, जहां से प्रो. तिवारी ने पीएचडी की है, NIRF 2024 की विश्वविद्यालय कैटेगरी में 9वें और स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी कैटेगरी में 2वें स्थान पर रहा है.

IIM मुंबई की बदलाव के सफर में भूमिकाIIM मुंबई के संस्थापक डायरेक्टर के रूप में प्रो. तिवारी ने संस्थान के बदलाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वर्ष 2023 में भारत सरकार द्वारा भारतीय प्रबंधन संस्थान (संशोधन) विधेयक पारित किए जाने के बाद उन्होंने NITIE (राष्ट्रीय औद्योगिक इंजीनियरिंग संस्थान) को IIM मुंबई में बदलने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

अमेरिका के विश्वविद्यालय में रहे विजिटिंग प्रोफेसरतीन दशकों से अधिक के टीचिंग, रिसर्च और कंसल्टिंग एक्सपीरियंस के साथ, प्रो. तिवारी भारत और अंतरराष्ट्रीय लेवल पर एक प्रमुख शिक्षाविद् हैं. IIM मुंबई के डायरेक्टर बनने से पहले वे IIT खड़गपुर में विभिन्न शैक्षणिक और प्रशासनिक पदों पर कार्यरत रहे हैं. इसके अलावा प्रो. तिवारी अमेरिका के विस्कॉन्सिन-मैडिसन विश्वविद्यालय में विजिटिंग प्रोफेसर रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें…CGBSE 10वीं, 12वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड cgbse.nic.in पर जारी, आसानी से यहां करें डाउनलोडSBI में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का बढ़िया मौका, बस करना है ये काम, 50000 है मंथली सैलरी
First Published :March 01, 2025, 23:47 ISThomecareerVNIT से B.E, MNNIT से एमटेक, अब फिर से मिली IIM मुंबई की कमान

Source link