The Cricket Show: भारत और पाकिस्तान के बीच ICC वर्ल्ड कप 2023 का महामुकाबला कल यानी 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप 2023 की बात करें तो भारत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ बेहद अच्छा है. भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप में अब तक कुल 7 मैच हुए हैं, जिसमें से सभी सातों मुकाबले टीम इंडिया ने जीते हैं. वनडे वर्ल्ड कप में भारत के सामने पाकिस्तान की हवा टाइट क्यों हो जाती है, इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रमीज राजा ने बड़ा कारण बताया है.
भारत के सामने क्यों हो जाती है पाकिस्तान की हवा टाइट?पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रमीज राजा ने जी न्यूज के शो ‘द क्रिकेट शो’ में खास बातचीत की है. रमीज राजा ने इस दौरान कहा, ‘देखिए मेरे पास कोई इसका जवाब तो है नहीं, क्योंकि ये अपने आप में ही एक यूनिक रिकॉर्ड है. हालांकि टेस्ट क्रिकेट और टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान ने भारत को कड़ी टक्कर दी है. मुझे लगता है कि पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप में एक मेंटल ब्लॉक को लेकर चल रहा है. वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी क्रिकेटर्स क्या ज्यादा सोचते हैं या उनके हाथ पांव फूल जाते हैं, इसको पाकिस्तानी क्रिकेटर्स खुद ही ठीक कर सकते हैं. मुझे लगता है कि 50 ओवर की क्रिकेट में पाकिस्तान की स्थिति उतनी मजबूत नहीं है जितनी कि 20 ओवर की क्रिकेट में है.’
एकतरफा हार कोई हजम नहीं कर पाएगा
रमीज राजा ने कहा, ‘मैं फिर भी मानता हूं कि आप वर्ल्ड कप में 7-0 के रिकॉर्ड के साथ मैदान पर नहीं उतरते हैं, बल्कि एक फ्रेश अप्रोच के साथ नई शुरुआत करने के इरादे से उतरते हैं कि आज मेरा दिन होने वाला है और आज हम सबसे अच्छी परफॉरमेंस देंगे. जब मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में था तो हमेशा इस टीम से कहता था कि हर कोई जीतता है तो हर कोई हारता है. हारने का कोई सबब होना चाहिए या हारने का कोई कारण होना चाहिए. कोई मैच आप क्लोज हार जाएं तो फैंस आपको माफ कर देते हैं और आप खुद से भी खुश रहते हैं, लेकिन एकतरफा मैच हारना वह कोई हजम नहीं कर पाएगा.’
सातों वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट्स में बुरी तरह हराया
बता दें कि भारत ने पाकिस्तान को 1992, 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 सभी सातों वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट्स में बुरी तरह हराया है. आखिरी बार 2019 वर्ल्ड कप के मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 89 रनों (DLS) से मात दी थी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 336 रन बनाए थे. बारिश से बाधित इस मैच में पाकिस्तान को 40 ओवरों में 302 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला. जवाब में पाकिस्तान की टीम 40 ओवरों में 6 विकेट पर 212 रन ही बना पाई और भारत ने ये मैच 89 रनों (DLS) से जीत लिया.
आप क्रिकेट पर बेस्ड शो ‘The Cricket Show’ हर रात 10 बजे Zee News पर देख सकते हैं