वनडे सीरीज में लौट आया रोहित का पुराना यार, इंग्लैंड को अकेले दम पर कर देगा तहस-नहस!| Hindi News

admin

Share



IND vs ENG, 1st ODI: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया कल शाम 5:30 बजे से लंदन के ‘द ओवल’ मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी. वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के पुराने दोस्त और टीम इंडिया के बेहद खतरनाक खिलाड़ी की वापसी हुई है, जो अपने अकेले दम पर इंग्लैंड की टीम को तहस-नहस कर सकता है. वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा के पुराने यार और ओपनिंग पार्टनर शिखर धवन की वापसी हुई है. कल पहले वनडे में टीम इंडिया रोहित शर्मा और शिखर धवन की अनुभवी ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरेगी. ये दोनों ही बल्लेबाज लंबे समय के बाद एक बार फिर वनडे में ओपनिंग करेंगे. 
वनडे सीरीज में लौट आया रोहित का पुराना यार
2013 चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रोहित शर्मा और शिखर धवन को ओपनिंग करने के लिए उतारा था. तभी से ये दोनों भारतीय बल्लेबाजी की नींव बन गए. इन्होंने मिलकर टॉप ऑर्डर में ढेरों रन कूटे थे. रोहित के साथ धवन ने दुनिया के हर मैदान में रन बनाए. बड़े से बड़े गेंदबाज इन की बल्लेबाजी देखकर दांतो तले उंगलियां दबा लेते हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में रोहित शर्मा की केएल राहुल के साथ जोड़ी बन गई है. ऐसे में सेलेक्टर्स शिखर धवन को हाशिए पर धकेलने लगे.
शानदार रहा करियर
शिखर धवन भारतीय टीम की बल्लेबाजी क्रम के मजबूत स्तंभ रहे हैं. शिखर धवन ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. धवन ने टीम इंडिया के लिए 34 टेस्ट मैचों में 2315 रन, 149 वनडे मैचों में 6284 रन बनाए और 68 टी20 मैचों में 1759 रन बनाए हैं. वह पिछले चार साल से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. उनकी फॉर्म आती जाती रही है. एक मैच में उनका बल्ला चल जाता है, तो अगले दो मैचों में खामोश रहता है.
टेस्ट क्रिकेट के दरवाजे लगभग बंद 
रोहित शर्मा और केएल राहुल के टेस्ट ओपनर के तौर पर जगह पक्की करने के बाद शिखर धवन की टेस्ट टीम में वापसी मुमकिन नजर नहीं आती. धवन टेस्ट क्रिकेट में 2018 से नहीं खेले हैं और उसके बाद किसी भी टेस्ट सीरीज में इन्हें खेलने का मौका नहीं दिया गया. यह सब देखकर समझ आता है कि टेस्ट क्रिकेट में धवन के लिए अब दरवाजे बंद हो चुके हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link