India vs Pakistan ODI Records: भारत में 5 अक्टूबर से ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 शुरू होगा और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले को लेकर अभी से ही काफी चर्चा हो रही है. ICC वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. पाकिस्तान की टीम इस समय हैदराबाद में है. भारत के खिलाफ महामुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम को वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड्स और श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलने हैं. पाकिस्तान की टीम 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स और 10 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलेगी.
वनडे क्रिकेट में भारत बेस्ट या पाकिस्तानभारत और पाकिस्तान ने अभी तक एक-दूसरे के खिलाफ 134 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 56 वनडे मैचों में जीत दर्ज की है. पाकिस्तान की बात करें तो उसने भारत के खिलाफ 73 वनडे मैचों में जीत दर्ज की है. आखिरी 10 वनडे इंटरनेशनल मैचों में भारत ने पाकिस्तान को 7 बार हराया है, जबकि सिर्फ 2 मैचों में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है. एक मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा है.
6 साल से पाकिस्तान के खिलाफ वनडे नहीं हारा है भारत
भारत 6 साल से पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी वनडे मैच नहीं हारा है. पाकिस्तान ने भारत को आखिरी बार वनडे में साल 2017 में हराया था. ये मैच ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल था. पाकिस्तान ने इस मैच में भारत को 180 रनों से हराया था. वर्ल्ड कप 2023 में 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा.
वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के रिकॉर्ड्स
वर्ल्ड कप 2023 की बात करें तो भारत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ बेहद अच्छा है. भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप में अब तक कुल 7 मैच हुए हैं, जिसमें से सभी सातों मुकाबले टीम इंडिया ने जीते हैं. भारत ने पाकिस्तान को 1992, 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 सभी सातों वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट्स में बुरी तरह हराया है.
4 साल पहले पाकिस्तान को किया था चित
आखिरी बार 2019 वर्ल्ड कप के मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 89 रनों (DLS) से मात दी थी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 336 रन बनाए थे. बारिश से बाधित इस मैच में पाकिस्तान को 40 ओवरों में 302 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला. जवाब में पाकिस्तान की टीम 40 ओवरों में 6 विकेट पर 212 रन ही बना पाई और भारत ने ये मैच 89 रनों (DLS) से जीत लिया.
12 साल बाद फिर इतिहास रचेगा भारत
भारत को इस साल वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. भारत ने 12 साल पहले अपने घर में खेले गए 2011 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. ऐसे में इस बार उसे 2023 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का भी प्रबल दावेदार माना जा रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में इस बार टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के लिए जी जान लगा देगी.