वनडे की खतरनाक टीम है बांग्लादेश, वर्ल्ड कप में ऐसा है टीम इंडिया का हेड टू हेड रिकॉर्ड| Hindi News

admin

alt



India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला गुरुवार 19 अक्टूबर को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत को इस साल वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है और बांग्लादेश के खिलाफ जीत का भी. भारत ने 12 साल पहले अपने घर में खेले गए 2011 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. ऐसे में इस बार उसे 2023 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का भी प्रबल दावेदार माना जा रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में इस बार टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के लिए जी जान लगा देगी.
वर्ल्ड कप में ऐसा है टीम इंडिया का हेड टू हेड रिकॉर्डवर्ल्ड कप 2023 की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ भारत का अच्छा रिकॉर्ड है. भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 4 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 3 मैच भारत ने जबकि एक मैच बांग्लादेश ने जीता है. भारत ने बांग्लादेश को 2011, 2015 और 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में बुरी तरह हराया है. वहीं, बांग्लादेश ने भारत को 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था, जिसके बाद सचिन तेंदुलकर से लेकर वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज मायूस हो गए थे. 
भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप मैचों के नतीजे
1. भारत बनाम बांग्लादेश – 2007 वर्ल्ड कप – बांग्लादेश 5 विकेट से जीता
2. भारत बनाम बांग्लादेश – 2011 वर्ल्ड कप –  भारत 87 रनों से जीता
3. भारत बनाम बांग्लादेश – 2015 वर्ल्ड कप –  भारत 109 रनों से जीता
4. भारत बनाम बांग्लादेश – 2019 वर्ल्ड कप –  भारत 28 रनों से जीता
आखिरी बार भारत ने 2019 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को बुरी तरह पीटा 
आखिरी बार 2019 वर्ल्ड कप के मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 28 रनों से मात दी थी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 314 रन बनाए थे. बांग्लादेश को 50 ओवरों में 315 रनों का लक्ष्य मिला. जवाब में बांग्लादेश की टीम 48 ओवरों में 286 रन पर ढेर हो गई थी और भारत ने ये मैच 28 रनों से जीत लिया. 
भारत और बांग्लादेश के वनडे रिकॉर्ड्स 
भारत और बांग्लादेश ने अभी तक एक-दूसरे के खिलाफ 40 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 31 वनडे मैचों में जीत दर्ज की है. बांग्लादेश की बात करें तो उसने भारत के खिलाफ 8 वनडे मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकला. भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मैच 27 अक्टूबर 1988 को खेला गया था, जिसमें भारत ने 9 विकेट से जीत हासिल की थी.



Source link