वन विभाग किसानों को मुफ्त में दे रहा है मालाबार नीम और फलदार पौधे, जानें क्या है यह योजना

admin

वन विभाग किसानों को मुफ्त में दे रहा है मालाबार नीम और फलदार पौधे, जानें क्या है यह योजना

विशाल भटनागर/मेरठ: मेरठ वन विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देशानुसार पौधारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. मेरठ जनपद में शासन द्वारा निर्धारित किए गए टारगेट से 20% अधिक कुल 32 लाख 60 हजार से अधिक पौधे जनपद में रोपे जाएंगे. इसमें एक तरफ जहां औषधि पौधों को प्राथमिकता दी जाएगी वहीं किसानों को भी इस मुहिम से जोड़ते हुए फलदार और मालाबार नीम जैसे पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे. इससे प्रकृति का संरक्षण होने के साथ ही किसानों को भी फायदा पहुंचेगा.किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे यह पौधेमेरठ डीएफओ राजेश कुमार ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि पौधारोपण अभियान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि कृषि वानिकी डिपार्टमेंट के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में खास तौर पर किसानों को फलदार और मालाबार नीम के पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे. उन्होंने बताया कि यह सभी पौधे किसानों को निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे.बेहद उपयोगी है मालाबार नीमबताते चलें कि मालाबार नीम को पॉपुलर के पौधे विकल्प के तौर पर उपयोग किया जा रहा है. इसमें काफी किसानों को अच्छी सफलता भी मिल रही है. इसकी लकड़ी की अगर बात की जाए तो यह काफी उपयोगी होती है. मार्केट में इसकी डिमांड काफी है. इसकी लकड़ी से प्लाई बोर्ड सहित अन्य प्रकार के फर्नीचर तैयार किए जाते हैं. इन पौधों के साथ-साथ फलदार आम, अमरूद आदि के पौधे भी किसानों को बड़ी मात्रा में उपलब्ध कराए जाएंगे. किसान इन पौधों को अपने खेत और जमीन में लगाकर फायदा पा सकते हैं.FIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 21:36 IST

Source link