प्रयागराज. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने संत महात्माओं के सनातन बोर्ड बनाए जाने की मांग पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देश में ऐसा ट्रेंड बन गया है कि जो गैर सनातनी हैं वह हिंदुओं का धर्म भ्रष्ट करना चाहते हैं. उन्होंने कहा है कि गैर हिंदुओं की ओर से लैंड जेहाद, लव जिहाद, थूक जेहाद और पेशाब जेहाद किया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि वक्फ बोर्ड के पास 9 लाख एकड़ जमीन है और हम सनातनियों के पास कुछ नहीं है.
अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि हम आज भी भूखे नंगे हैं कल भी भूखे नंगे थे. उन्होंने कहा है कि इसलिए हमने सनातन बोर्ड की मांग की है. अब हमारे जो भी आध्यात्मिक और धार्मिक कार्य होंगे वह सनातन बोर्ड ही तय करेगा. वहीं महाराष्ट्र में मुस्लिम धर्म गुरुओं द्वारा बीजेपी को वोट न देने की अपील पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मुस्लिम महिला एवं पुरुष सरकारी योजनाओं का लाभ लेते हैं. पीएम की तारीफ भी करते हैं लेकिन वोट कभी नहीं देते हैं.
ये भी पढ़ें: सुहागरात पर दुल्हन ने पार की सारी हदें, जो कुछ हुआ दूल्हे ने किया शेयर, सुनकर लोगों के छूटे पसीने
चाय में थूकेंगे और जूस में पेशाब मिलायेंगे क्योंकिउन्होंने कहा है कि हमारे यहां कहावत है पत्थर दोस्त हो सकता है लेकिन गैर हिंदू कभी दोस्त नहीं हो सकता है. यह हमारा विरोध करते आए हैं आगे भी करते रहेंगे. उन्होंने कहा इसीलिए हमने मेला क्षेत्र में यह आह्वान किया है कि गैर सनातनियों की दुकानें नहीं लगेंगी. उन्होंने कहा कि अगर मेला क्षेत्र में गैर सनातनियों को दुकानें दी जाएंगी तो चाय में थूकेंगे और जूस में पेशाब मिलायेंगे क्योंकि उनके मन मस्तिष्क में ऐसी भावना बन गई है, कि सनातनियों का धर्म नष्ट कैसे किया जाए.
ये भी पढ़ें: होटल के कमरे में थे पति-पत्नी, पुलिस ने पूछा- कौन हो तुम? मिला कुछ ऐसा देखकर उड़े होश
विवाद की स्थिति उत्पन्न ना हो इसलिएउन्होंने कहा है कि महाकुंभ में किसी तरह की विवाद की स्थिति उत्पन्न ना हो इसलिए गैर सनातनियों को महाकुंभ में दुकान आवंटित न किए जाने की अखाड़ा परिषद ने मांग की है.
Tags: Allahabad news, Kumbh Mela, Prayagraj Latest News, Prayagraj News, Prayagraj News Today, Prayagraj Sangam, Waqf BoardFIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 18:36 IST