वजन 1KG…लाजवाब स्वाद, गजब का है यह अमरूद, इसकी खेती से किसान बन जाएंगे मालामाल

admin

वजन 1KG...लाजवाब स्वाद, गजब का है यह अमरूद, इसकी खेती से किसान बन जाएंगे मालामाल

 विशाल भटनागर/ मेरठ : सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय मोदीपुरम मेरठ में आयोजित अखिल भारतीय किसान मेला एवं प्रदर्शनी में  एक्सपर्ट द्वारा किसानों को नई-नई फसल की वैरायटी के बारे में भी बताया गया. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ का वीएनार बीही अमरूद का भी चर्चा का विषय बना रहा है. क्योंकि इस अमरूद का वजन और खासियत की बात की जाए तो यह अन्य अमरूदों के मुकाबले काफी वजनदार एवं यह स्वाद में भी काफी बेहतर होता है.इस अमरूद का वजन 1 किलो तक होता है. इससे किसानों को काफी अच्छी आमदनी होती है. ऐसे में लोकल-18 की टीम द्वारा भी एक्सपर्ट से खास बातचीत की गई.छत्तीसगढ़ के रायपुर से आए एक्सपर्ट विजय ने बताया कि बीही अमरूद की खासियत की अगर बात की जाए तो यह अन्य अमरूदों के मुकाबले इसका वजन काफी  ज्यादा होता है. वह बताते हैं कि 350 ग्राम से लेकर एक किलो तक के वजन के अमरूद आपको इसके पेड़ पर देखने को मिलेंगे. इसी के साथ-साथ किसान एक साल में दो बार इसकी फसल भी ले सकते हैं. जिससे उनकी आय में काफी इजाफा होगा. उन्होंने बताया कि बाजार में इस अमरूद की कीमत 120 रुपए से लेकर डेढ़ सौ रुपए किलो तक होती है. यही नहीं उन्होंने बताया कि इस अमरूद को जिस तरह का मौसम चाहिए वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में काफी बेहतर है. मेरठ को अगर छोड़ दिया जाए तो अन्य जिलों में काफी ऐसे किसान हैं, जो इस अमरूद की खेती कर रहे हैं.विजय ने बताया कि जो भी किसान अपने खेतों में अमरूद के पेड़ों को लगाएंगे. उसके लिए कोई खास व्यवस्था करने की आवश्यकता नहीं होती. जिस तरीके से अन्य अमरूद के बाद खेतों में देखने को मिलते हैं. वैसे ही इन्हें भी लगाया जाता है. हालांकि इसकी दूरी उनसे थोड़ी ज्यादा रखी जाती है. क्योंकि यह पेड़ काफी विस्तार लेता है. उन्होंने बताया कि इस पर आने वाले फल की अगर बात की जाए तो शुरुआती दौर में जहां आप इस अमरूद के पेड़ पर 50 किलो तक अमरूद ले सकते हैं. वहीं जब इसकी जैसे ग्रोथ होती जाएगी इस पर आपको एक फसल के दौरान 80 किलो अमरूद एक पेड़ से मिलेंगे. इसी के साथ वह बताते हैं कि जब आप इसके पौधे को लगाएंगे तो डेढ़ साल में आपको यह फल देना शुरू कर देगा.बताते चलें कि किसान मेले में किसान भी अमरूद के प्रति काफी रुचि लेते हुए दिखाई दिए. उन्होंने इसकी पौध के लिए भी संबंधित व्यक्ति से संपर्क करते हुए ऑर्डर किया. जिससे कि वह भी अपने खेतों में बीही अमरुद को लगा सके.FIRST PUBLISHED : October 20, 2024, 15:03 IST

Source link