वजन 1 से 1.5 KG और कमाल का स्वाद, खास प्रजाति का है यह नींबू, इसकी खेती से होगा बंपर मुनाफा

admin

वजन 1 से 1.5 KG और कमाल का स्वाद, खास प्रजाति का है यह नींबू, इसकी खेती से होगा बंपर मुनाफा

विशाल तिवारी/ सुल्तानपुर: नींबू के फायदों से तो कोई भी अनजान नहीं होगा. खासकर गर्मी के मौसम में तो लोगों के स्वास्थ्य और पाचन क्रिया को सुदृढ़ रखने के लिए नींबू का इस्तेमाल अधिक फायदेमंद होता है, लेकिन क्या आपको पता है कि सुल्तानपुर में एक किसान ने ऐसी प्रजाति के नींबू का पेड़ लगाया गया है जिसमें एक नींबू का वजन 1 से 1.5 किग्रा है. जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाता है.इसकी खेती कर किसान काफी अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं.

इस प्रजाति का है नींबूसुल्तानपुर के पंडित पुरवा में रहने वाले किसान राम कीरत मिश्रा ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि यह नींबू माल्दा प्रजाति का है, जो अपने वृहद आकार को लेकर चर्चा में बना हुआ है. इस प्रजाति के नींबू का स्वाद हल्का मीठा होता है, जो लोगों को खूब पसंद आता है.

इतने दिनों में होता है तैयार

माल्दा प्रजाति के नींबू का पेड़ लगभग दो वर्षों में तैयार हो जाता है. जिसके बाद यह फल देना शुरू कर देता है और साल में एक बार ही पेड़ में नींबू के फल आते हैं. यह गांव में रहने वाले लोगों के लिए काफी पसंदीदा प्रजाति का नींबू माना जाता है. सुल्तानपुर में इस नींबू के पेड़ को देखने के लिए पंडित के पुरवा में आसपास के लोग काफी संख्या में आते हैं.

कहां मिलेगा इस प्रजाति का पेड़माल्दा प्रजाति के नींबू का पेड़ तैयार करने वाले किसान ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति यह पेड़ तैयार करने का इच्छुक है, तो वह सुल्तानपुर में विभिन्न नर्सरी में इस पेड़ को प्राप्त कर सकता है अथवा कृषि विभाग से सम्पर्क कर सकता है. कृषि विज्ञान केन्द्र सुल्तानपुर में भी इस तरह के पेड़ पौधे उपलब्ध करवा दिए जाते हैं. इसकी खेती कर किसान काफी अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 09:17 IST

Source link