Vivah Panchami 2023 Chant these mantras according to zodiac sign no discord between husband and wife – News18 हिंदी

admin

Vivah Panchami 2023 Chant these mantras according to zodiac sign no discord between husband and wife – News18 हिंदी



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: मार्गशीष माह की शुरुआत हो चुकी है.इस पवित्र महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विवाह पंचमी का पर्व मनाया जाता है.इस दिन का सीधा कनेक्शन त्रेतायुग से है.धार्मिक मान्यताओं के अनुसार,इस दिन भगवान राम और माता जानकी का विवाह हुआ था.ऐसे में कुछ खास मंत्रों के प्रयोग से आप वैवाहिक जीवन को सुखमय बना सकतें है.

काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि मंत्रों में वो शक्ति होती है जिससे हम देवी देवताओं को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद पा सकतें है.आइये जानते है विवाह पंचमी के दिन राशि के अनुसार जातकों को किन मंत्रों का जाप करना चाहिए.

मेष राशि: मेष राशि के लोगों को प्रभु श्री राम और माता जानकी की कृपा पाने के लिए ‘श्री जानकी रामाभ्यां नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए,इससे वैवाहिक क्लेश दूर होते है.

वृषभ राशि : बात वृषभ राशि के लोगों की करें तो इन्हें इस दिन ‘ॐ जानकी वल्लभाय नमः’मंत्र का जाप पूजा के दौरान करना चाहिए.

मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों को विवाह पंचमी के दिन ‘श्री सीता रामाय नमः’ मंत्र का जाप करना चाहिए.इससे घर मे सुख शांति का माहौल रहेगा.

कर्क राशि: कर्क राशि के लोगों को इस दिन प्रभु श्री राम और माता सीता की कृपा पाने के लिए ‘जय सीता राम’ मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए.

सिंह राशि: सिंह राशि के जातको को इस दिन पूजा के दौरान ‘श्री सिताय नमः’ मंत्र का जाप करना चाहिए.यह उनके जीवन में खुशहाली लाएगा.

कन्या राशि: कन्या राशि के लोग यदि ‘ॐ रामाय नमः’ मंत्र का जाप करें तो उन्हें माता जानकी और प्रभु श्रीराम की कृपा मिलेगी.

तुला राशि: तुला राशि के जातकों को इन दिन ‘श्री जानकी रामाभ्यां नमः’ मंत्र का जाप 108 बार जाप करना चाहिए.

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के लोग यदि इस दिन ‘श्री रामचंद्राय नमः’ मंत्र का जाप करना चाहिए.

धनु राशि: धनु राशि के जातक को विवाह पंचमी के दिन पूजा के दौरान ‘ॐ जानकी वल्लभाय नमः’ मंत्र का जाप करना चाहिए.

मकर राशि : मकर राशि के लोगों को इस दिन ‘सीता राम’ मंत्र का जाप करना चाहिए.इससे घर में खुशहाली आएगी.

कुंभ राशि : कुंभ राशि के जातक को इस दिन ‘ॐ रामाय नमः’ मंत्र का 51 बार जाप करना चाहिए.

मीन राशि: मीन राशि के लोगों को विवाह पंचमी पर ‘ॐ जानकी वल्लभाय नमः’ मंत्र का जाप करेंगे तो उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होगी.

(नोट: यह खबर धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिषशास्त्र पर आधारित है. News 18 इसके सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.)
.Tags: Dharma Aastha, Local18, Varanasi news, Zodiac SignsFIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 09:38 IST



Source link