Vivah Muhurat 2024: साल 2024 में जनवरी से दिसंबर तक इतने दिन बजेगी शहनायां, चेक करें विवाह मुहूर्त की लिस्ट

admin

Vivah Muhurat 2024: साल 2024 में जनवरी से दिसंबर तक इतने दिन बजेगी शहनायां, चेक करें विवाह मुहूर्त की लिस्ट



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: हिंदू धर्म में कार्तिक माह बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. कार्तिक के महीने में कई पर्व और त्योहार ऐसे पड़ते हैं, जो अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण माने जाते हैं. इसी महीने में 4 माह से बंद सभी मांगलिक कार्य भी शुरू हो जाते हैं. कार्तिक महीने में शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का महत्व भी रहता है. हिंदू पंचांग के मुताबिक कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देव उठनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की विधि-विधानपूर्वक पूजा आराधना की जाती है. इसी दिन से तमाम शादी-ब्याह के शुभ मुहूर्त तथा मांगलिक कार्य भी शुरू हो जाते हैं.

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम की माने तो देवउठनी एकादशी की महिमा सनातन धर्म में बहुत अद्भुत है. इस दिन से सनातन धर्म को मानने वाले लोगों के लिए सारे शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं. 23 नवंबर से सारे शुभ अथवा मांगलिक कार्य शुरू होने जा रहे हैं. जिनमें विवाह, मुंडन, जनेऊ धारण और गृह प्रवेश आदि शामिल हैं.

नवंबर 2023 के विवाह मुहूर्त23 नवंबर, 24 नवंबर, 27 नवंबर और 28 नवंबर तथा 29 नवंबर का दिन विवाह के लिए शुभ माना जा रहा है.

दिसंबर 2023 के विवाह मुहूर्त3 दिसंबर, 4 दिसंबर, 7 दिसंबर, 8 दिसंबर, 9 दिसंबर के दिन विवाह का शुभ मुहूर्त है.

साल 2024 में विवाह के शुभ मुहूर्त18 जनवरी, 21 जनवरी,22 जनवरी, 29 जनवरी, 30 और 31 जनवरी का दिन विवाह के लिए शुभ माना जा रहा है. तो वहीं फरवरी माह में 1 फरवरी, 6 फरवरी, 14 फरवरी ,17 फरवरी, 18 फरवरी तथा मार्च महीने में 2 मार्च, 3 मार्च, 4 मार्च, 5 मार्च, 6 मार्च, 7 मार्च 8, मार्च और 9 मार्च, अप्रैल महीने में 18 अप्रैल ,19 अप्रैल, 20 अप्रैल ,21 अप्रैल और 22 अप्रैल, तथा जुलाई महीने में 9 जुलाई, 11 जुलाई, 13 जुलाई, 14 जुलाई और 15 जुलाई इसके अलावा नवंबर महीने में 12 नवंबर, 16 नवंबर, 17 नवंबर, 18 नवंबर , 22 नवंबर, 23 नवंबर, 25 नवंबर, 28 नवंबर और 29 नवंबर तथा दिसंबर महीने में 4 दिसंबर, 5 दिसंबर ,9 दिसंबर ,10 दिसंबर, 14 दिसंबर और 15 दिसंबर विवाह का शुभ मुहूर्त है.

नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र द्वारा आधारित है, न्यूज़ 18 किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.
.Tags: Ayodhya News, Local18, Religion 18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : November 23, 2023, 13:44 IST



Source link