विवादों के बीच फिर खुला FITJEE सेंटर, अभिभावक बोले वापस करो पैसा तब चलने देगें

admin

POK से दिखेगी 24 घंटे रौशनी, LOC के गांव को कर दिया सेना ने रौशन

Last Updated:April 13, 2025, 23:55 ISTFITJEE: नोएडा के सेक्टर-62 स्थित पेरेंट्स और स्टूडेंट के साथ ठगी करने वाला मशहूर कोचिंग संस्थान FITJEE एक बार फिर विवादों के घेरे में है.X

विवादों के बीच नई फ्रैंचाइजी के साथ एक बार फिर खुला FITJEE सेंटर, तो अभिभावकों मनोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-62 स्थित पेरेंट्स और स्टूडेंट के साथ ठगी करने का आरोपी कोचिंग संस्थान FIT JEE एक बार फिर विवादों के घेरे में है. लंबे समय तक बंद रहने के बाद सेंटर को अब “FITJEE 2.0” के नाम से दोबारा शुरू किया गया है. हालांकि, कुछ छात्रों ने नई क्लासेज़ जॉइन कर ली है, लेकिन दूसरी ओर बड़ी संख्या में अभिभावक सेंटर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका आरोप है कि संस्थान एक बार फिर से ठगी की कोशिश कर रहा है.

नई फ्रैंचाइजी के जरिए दोबारा खुला सेंटरप्रदर्शन कर रहे पेरेंट्स का कहना है कि पहले संस्थान ने उनसे 5-6 लाख रुपये की भारी-भरकम फीस वसूली और फिर अचानक सेंटर को बंद कर दिया गया. टीचर्स ने रातों-रात इस्तीफा दे दिया और बच्चों की पढ़ाई बीच में ही छूट गई. इस बारे में न तो उन्हें समय पर कोई जानकारी दी गई और न ही उनकी शिकायतों का जवाब मिला. अब जब सेंटर को एक नई फ्रेंचाइज़ी के जरिए फिर से शुरू किया गया है तो पैरेंट्स खुद को फिर से ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.

एसआईटी कर रही है जांचसत्संग कुमार और महेश नामक दो अभिभावकों ने बताया कि उन्हें दोबारा क्लासेज़ शुरू करने को लेकर लंबा ईमेल भेजा गया लेकिन, पहले जो धोखा हुआ उसके बाद उन्हें अब दोबारा भरोसा करना मुश्किल हो रहा है. उनका कहना है कि जब संस्थान ने पुराने मेल का कोई जवाब नहीं दिया तो अब दोबारा भरोसा कैसे करें. इस मामले को लेकर पेरेंट्स ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की थी, जिसके बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा में दर्ज एफआईआर को मर्ज करते हुए एक एसआईटी ( स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) का गठन किया गया है. इस जांच की निगरानी डीसीपी शक्ति अवस्थी कर रहे हैं. हालांकि, पेरेंट्स और छात्रों के साथ हुए फ्रॉड से अभी पेरेंट्स उबरे नही हैं और लाखों रुपए का नुकसान और मानसिक तनाव झेल रहे हैं.
Location :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :April 13, 2025, 23:55 ISThomeuttar-pradeshविवादों के बीच फिर खुला FITJEE सेंटर, अभिभावक बोले वापस करो पैसा तब चलने देगें

Source link