Vitamin Deficiency Disease Symptoms Gum Bleeding Mouth Weak Hair Nails Ulcer Night Blindness | Vitamin की कमी होने पर शरीर में आती है ऐसी खराबी, डाइट बदलें वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

admin

Vitamin Deficiency Disease Symptoms Gum Bleeding Mouth Weak Hair Nails Ulcer Night Blindness | Vitamin की कमी होने पर शरीर में आती है ऐसी खराबी, डाइट बदलें वरना पड़ जाएंगे लेने के देने



Vitamin Deficiency Warning Signs: शरीर के भरपूर पोषण और बीमारियों को दूर रखने के लिए हमें कई तरह के न्यूट्रिएंट्स की जरूरत पड़ती है, इनमें विटामिन की भी अहमियत काफी ज्यादा है. इसकी मदद से बॉडी ऑर्गन को सही तरीके से फंक्शन करने में मदद मिलती है. अगर हमारे शरीर में विटामिन की कमी हो जाए तो सेहत को काफी नुकसान पहुंचता है. आइए जानते हैं कि विटामिन की कमी को कैसे पहचानें.
विटामिन की कमी के लक्षणमसूड़ों से खूनमसूड़ों में खून आने से काफी तकलीफ होती, ये समस्या आजकल आम हो चुकी है. आमतौर पर ऐसा विटामिन सी की कमी के कारण होता है, तब इम्यूनिटी भीकमजोर हो जाती है. इसके लिए आप संतरे, मौसम्बी और नींबू का सेवन बढ़ा दें.

मुंह में छालेअगर मुंह में छाले हो दाएं तो भोजन करने में काफी परेशानी आती है. आमतौपर ये विटामिन बी12 और आयरन की कमी से होता है. इसके लिए आप फैटी फिश और फोर्टिफाइड अनाज खा सकते हैं.

नाइट ब्लाइंडनेसकुछ लोगों को रात में कम नजर आता है, इस बीमारी को रतौंधी या नाइट ब्लाइंडनेस कहते है. जो लोग अपनी डाइट में विटामिन ए बेस्ड फूड कम खाते हैं उनको ये परेशानी पेश आती है. इससे बचने के लिए आप पालक और पपीता खाएं. 

 
कमजोर नाखून और बालअगर शरीर में विटामिन की कमी हो जाए तो इसका असर हमारी सुंदरता पर भी पड़ता है. आप पाएंगे कि नाखून और बाल पहले के मुकाबले कमजोर होने लगे है जिसकी वजह से ये आसानी से टूट सकते है. आगे चलकर आपको गंजेपन की समस्या हो सकती है. 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमें इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link