Vitamin B 12 Rich food amnesia and bones begin to weaken problem due to lack of Vitamin B12 brmp | शरीर में इस Vitamin की कमी से हो सकती है भूलने की बीमारी, कमजोर होने लगती हैं हड्डियां, इन चीजों को खाने से मिलेगा गजब लाभ

admin

Share



Vitamin B 12 Rich food: आज हम आपके लिए विटामिन बी-12 के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिस तरह अच्छी सेहत और स्ट्रॉन्ग बॉडी पाने के लिए विटामिन A, B ,C और D की जरूरत होती है, उसी तरहत विटामिन B 12 भी एक हेल्दी शरीर के लिए बेहद ही जरूरी है. अगर शरीर में ये पर्याप्त मात्रा में है तो आपको बीमारियां आसानी से नहीं घेर सकती हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि विटामिन B 12 ऐसा जरूरी पोषक तत्व है जो हमारी अच्छी सेहत के लिए बेहद उपयोगी है.
शरीर में क्यों हो जाती है विटामिन बी 12 की कमी अगर आप विटामिन बी 12 के लिए आवश्यक फूड का सेवन नहीं कर रहे हैं, तो यह प्रमुख कारण हो सकता है. एचआईवी जैसी बीमारियों की वजह से शरीर में विटामिन बी 12 का अवशोषण (Absorb) नहीं हो पाता है. कुछ बैड बैक्टीरिया, एंटीबायोटिक, सर्जरी और टेपवर्म भी विटामिन बी 12 की कमी की वजह हो सकती है.
विटामिन बी12 की कमी के लक्षण (Symptoms of Vitamin B12 Deficiency)
वजह घटना
हाथ और पैर में झुनझुनी होना
दिल की धड़कन तेज होना
मांशपेशियों में कमजोरी होना
अक्सर मूड चेंज होना
तनाव हावी होना
बहुत ज्यादा थकान होना
चक्कर आना
भूख नहीं लगना
स्किन पीली या मटमैला हो जाना
विटामिन बी-12 की कमी से होने वाली बीमारियां
विटामिन बी-12 की कमी होने पर भूलने और भ्रम में रहने की समस्या होने का खतरा बढ़ जाता है. 
शरीर में विटामिन बी-12 की कमी होने पर हड्डियों में दर्द की समस्या होने लगती है. 
शरीर में विटामिन बी-12 की कमी होने से हमारा पूरा तंत्रिका-तंत्र भी बुरी तरह से प्रभावित होता है. इससे शरीर के हर अंग तक खून पहुंचाने में भी परेशानी होने लगती है.
सेहत के लिए क्यों जरूरी है विटामिन बी-12
विटामिन बी-12 की कमी दिमाग और नर्वस सिस्टम को बुरी तरह से प्रभावित करती है. 
महिलाओं को प्रेग्नेंसी में विटामिन बी-12 की बहुत ज्यादा जरूरत होती है. 
विटामिन बी-12 की कमी डिमेंशियां की बीमारी का कारण बन सकता है.
इस जरूरी विटामिन की कमी से हड्डियों और जोड़ों में दर्द रहता है
इससे एनीमिया का खतरा बढ़ जाता है.
शरीर में एनर्जी प्रोडक्‍शन के लिए भी विटामिन बी 12 जरूरी होता है. 
इन चीजों को खाने से मिलेगा फायदा (Vitamin B 12 Rich food)आप भी बॉडी में इस विटामिन की कमी महसूस कर रहे हैं तो कुछ ऐसे फूड्स हैं जिनकी मदद से आप विटामिन बी 12 की कमी को आसानी से पूरा कर सकते हैं. 
अंडा 
सोयाबीन
दही
पनीर
ओट्स
दूध ब्रोकली
मशरूम
मछली
ये भी पढ़ें: Belly Fat loss: सर्दियों में करें सिर्फ ये काम, पिघल जाएगी पेट की चर्बी, लटकती तोंद से भी मिलेगा छुटकारा
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link