visiting teams winning most test series in india pakistan also in list second name is shocking| पाकिस्तान.. अफ्रीका… भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीमें, चौंका देगा दूसरा नाम

admin

visiting teams winning most test series in india pakistan also in list second name is shocking| पाकिस्तान.. अफ्रीका... भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीमें, चौंका देगा दूसरा नाम



Indian Cricket Team: न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर है, जहां तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. टॉम लैथम की कप्तानी वाली इस कीवी टीम ने इतिहास रचते हुए भारत में पहली बार कोई टेस्ट सीरीज जीती. पहले बेंगलुरु और फिर पुणे में जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमाया. भारत में आकर अगर टीम इंडिया को किसी टीम ने सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज हराईं हैं, इसका जवाब किसी क्रिकेट फैंस से पूछा जाए तो कोई भी फट से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का नाम ले लेगा. हालांकि, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एक ऐसी टीम है, जो भारत को उसी के घर में 5 बार टेस्ट सीरीज में मात देने में कामयाब हुई है. नाम जानकार फैंस हैरान रह सकते हैं.
पहले नंबर पर ये टीम
भारत में आकर टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा बार मात देने वाली टीम इंग्लैंड है. आखिरी बार इंग्लैंड ने 2012 -13 में भारत को उसके घर में टेस्ट सीरीज में मात दी थी. इंग्लैंड ने भारत में पहली टेस्ट सीरीज 1933-34 में जीती थी. इसके बाद 1976-77 में भी इंग्लिश टीम ने भारत को हराया. 1979-80 में भी ऐसा ही हुआ. चौथी बार 1984-85 में इंग्लैंड ने भारत को उसी के घर में पटखनी दी.
ऑस्ट्रेलिया नहीं, दूसरे नंबर पर ये टीम!
बहुत फैंस सोच रहे होंगे कि दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है लेकिन ऐसा नहीं है. वेस्टइंडीज की टीम दूसरे स्थान पर है, जिसने इंग्लैंड के बराबर ही भारत को उसके घर में टेस्ट सीरीज में मात दी है. जानकर हैरानी हो सकती है कि वेस्टइंडीज ने भारत को उसके घर में लगातार चार टेस्ट सीरीज में मात दी थी. 1948-49 में पहली बार से लेकर 1958-59, 1966-67 और 1974-75. पांचवीं बार विंडीज टीम 1983-84 में भारत में टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब हुई. उसके बाद से भारत अपने घर में इस टीम से कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारा है.
तीसरा नाम ऑस्ट्रेलिया
इस लिस्ट में ऑस्ट्रलिया की टीम है, जिसने भारत को चार बार घर में आकर हराया है. 1956-57 में पहली बार ऐसा हुआ. इसके बाद 1959-60 में भी भारत को हार मिली. 1969-70 में तीसरी बार भारत अपने घर में ऑस्ट्रेलिया से हारा. वहीं, 2004-05 में आखिरी बार ऐसा हुआ. पाकिस्तान (1986/87 में), न्यूजीलैंड (मौजूदा सीरीज में) और दक्षिण अफ्रीका (1999/00 में) की टीमें भारत में टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब हुई हैं, लेकिन सिर्फ सिर्फ एक-एक बार. 
भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीमें इंग्लैंड (5 बार, आखिरी बार 2012/13 में)वेस्टइंडीज (5 बार, आखिरी बार 1983/84 में)ऑस्ट्रेलिया (4 बार, आखिरी बार 2004/05 में)पाकिस्तान (सिर्फ एक बार, 1986/87 में)दक्षिण अफ्रीका (सिर्फ एक बार, 1999/00 में)न्यूजीलैंड (सिर्फ एक बार, मौजूदा सीरीज)



Source link