अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मेड इन बनारस क्रूज तैयार हो गया है. 8 महीने में इस देसी क्रूज को तैयार किया गया है.यह क्रूज वाराणसी में गंगा की लहरों पर पर्यटकों को ‘काशी दर्शन’ कराएगा. यह क्रूज वाराणसी में चलने वाले लक्जरी क्रूज ‘अलकनंदा’ से भी बड़ा है. बात यदि इसके किराए की करें तो इसका किराया अलकनंदा क्रूज का आधा है.
यह देसी क्रूज लक्जरी सुविधाओं से लैस होगा और इसे तैयार करने वालो ने इसका नाम श्री विश्वनाथम रखा गया है. अजय साहनी ने बताया कि इस क्रूज में एक बार में 120 यात्री सफर कर पाएंगे. यह क्रूज दो फ्लोर का है, ग्राउंड फ्लोर फूली एसी होगा जबकि सेकेंड फ्लोर पर ओपन रूफ टॉप जैसी व्यवस्था होगी. इसके अलावा इसमें बायो टॉयलेट की व्यवस्था भी है.
यह है पैकेजपर्यटक इस क्रूज से सुबह ऐ बनारस के साथ शाम को काशी दर्शन और घाटों के दीदार के साथ विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती का भी दीदार कर पाएंगे. सुबह इस क्रूज से काशी दर्शन के लिए पर्यटकों को 450 रुपए खर्च करने होंगे जबकि शाम को 550 रुपए के पैकेज में इस क्रूज से पर्यटक को अस्सी से नमो घाट तक के सफर के साथ गंगा आरती भी देख सकेंगे.
काशी में हुआ है तैयारअज्जू साहनी ने बताया कि वाराणसी में चलने वाले अलकनंदा क्रूज से इस देसी क्रूज का किराया आधा है और इसे काशी में भी पूरी तरह तैयार किया गया है.
.Tags: Local18, Uttar pradesh news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : November 24, 2023, 18:22 IST
Source link