विश्वनाथ मंदिर में लगेंगे जर्मन हेंगर, तपती धूप से मिलेगी श्रद्धालुओं को राहत

admin

विश्वनाथ मंदिर में लगेंगे जर्मन हेंगर, तपती धूप से मिलेगी श्रद्धालुओं को राहत



वाराणसी: होली के बाद से ही गर्मी और तपिश ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है, जिससे सबसे ज्यादा परेशानी इन दिनों वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को हो रही है. तपिश से कई श्रद्धालुओं की हालत बिगड़ने की सूचना के बाद अब मंदिर प्रशासन इस बार फिर जर्मन हेंगर से श्रद्धालुओं को राहत देने की तैयारी कर चुका है. इसके साथ ही अन्य सुविधाओं को भी लागू किया जा रहा है.

बता दें कि इन दिनों काशी विश्वनाथ मंदिर में रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु प्रत्येक दिन दर्शन कर रहे हैं. आंकड़ों के अनुसार, प्रत्येक दिन की संख्या 2 लाख से ऊपर जा रही है, ऐसे में श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ रहा है. लंबी-लंबी लाइन लग रही है. जो श्रद्धालुओं के लिए समस्या बन रही है. धूप का असर और गर्मी से श्रद्धालु बेहाल हो जा रहे हैं.

मुख्तार अंसारी की मौत पर यूपी पुलिस के सिपाही ने फेसबुक पर किया ऐसा पोस्ट, एसपी ने कर दिया सस्पेंड

मंदिर परिसर में लगाया जाएगा जर्मन हेंगरऐसे में श्रद्धालुओं को राहत देने के लिए मंदिर परिसर में जर्मन हैंगर लगाया जाएगा. फर्श पर कारपेट बिछाई जाएगी. मंदिर से लेकर गंगा घाट तक छावनी लगाई जाएगी. शीतल पेय के साथ वाटर कूलर और कूलर लगाया जाएगा. लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए मंदिर परिसर ने इन सब सुविधाओं की शुरुआत कर दी है और जल्द ही यह सुविधा लोगों को मिलनी शुरू हो जाएगी.

आरिफ के बाद गोंडा के कल्लू और सारस की अनोखी दोस्ती, घाव पर मरहम लगाने से हुई थी शुरू और अब…

मंदिर में मेडिकल डेस्क की सुविधाइसके साथ ही अब विश्वनाथ मंदिर में मेडिकल डेस्क की सुविधा भी उपलब्ध होगी, जिसमें सभी चिकित्सीय सुविधा रखी जाएगी. इसके लिए मंदिर प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने जल्द से जल्द मेडिकल डेस्क बनाने की बात कही है. इस मेडिकल डेस्क से यदि किसी श्रद्धालु की अचानक तबियत खराब होती है तो उसे तुरंत उपचार दिया जा सकेगा.

मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारबताते चलें कि इन दिनों मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग रही है, वहीं मौसम भी सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा यानी 39 डिग्री तक पहुंच रहा है, ऐसे में विश्वनाथ मंदिर की यह पहल श्रद्धालुओं के लिए खासा मददगार साबित होगा.
.Tags: UP news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : April 1, 2024, 16:40 IST



Source link