Virender Sehwag 319 Runs Record: टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है. 2008 में इस दिग्गज विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तिहरा शतक जड़ते हुए 319 रन की पारी खेली थी. 17 साल हो गए हैं, लेकिन कोई इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाया है. हालांकि, भारत की वर्तमान टेस्ट टीम में 3 ऐसे बल्लेबाज हैं, जो सहवाग का यह रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रचने का दमखम रखते हैं. आइए जानते हैं लिस्ट में कौन-कौन है…
एक नहीं सहवाग के नाम दो-दो तिहरे शतक
बताते चलें कि दुनिया के विस्फोटक ओपनर्स में शुमार दिग्गज सहवाग ने टेस्ट में एक नहीं, बल्कि दो-दो तिहरा शतक ठोके हैं. सहवाग ने सबसे पहले पाकिस्तान के खिलाफ 2004 ट्रिपल सेंचुरी बनाई थी. मुल्तान में खेले गए इस टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी के दौरान सहवाग ने 39 चौके और 6 छक्कों के साथ 309 रन बनाए. इसके बाद ही सहवाग को ‘मुल्तान का सुल्तान’ भी कहा जाने लगा. इसके ठीक चार साल बाद सहवाग ने फिर तिहरा शतक ठोका, जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में 319 रन जड़ दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 42 चौके और 5 छक्के निकले. सहवाग भारत के इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट में दो तिहरे शतक जमाए हैं. इसके अलावा सहवाग दुनिया के उन चार बल्लेबाजों में भी शामिल हैं, जिन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा (2) तिहरे शतक लगाना का कारनामा किया है. डॉन ब्रैडमैन, क्रिस गेल और ब्रायन लारा भी सहवाग की तरह यह कमाल कर चुके हैं.
यशस्वी जायसवाल
युवा भारतीय ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल सहवाग का टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड तोड़ने के प्रबल दावेदर हैं. 23 साल के यशस्वी ने टेस्ट टीम में बतौर ओपनर अपनी जगह पक्की कर ली है. वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपन करने उतरते हैं. यशस्वी को भले ही 19 टेस्ट मैचों का अनुभव है, लेकिन इस दौरान वह बड़े-बड़े कारनामे कर चुके हैं. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 214 रन है, जो इंग्लैंड के खिलाफ 2024 में बनाया था. यशस्वी दो बार दोहरे शतक भी जमा चुके हैं. उनके आक्रामक शॉट्स गेंदबाजों के हौसले पस्त करने के लिए काफी हैं. यशस्वी टेस्ट क्रिकेट में भी विस्फोटक बैटिंग करते हैं.
शुभमन गिल
शुभमन गिल भी सहवाग का यह रिकॉर्ड तोड़ने के प्रबल दावेदार हैं. भले ही उनके नाम अब तक के 32 मैचों के टेस्ट करियर में कोई दोहरा शतक नहीं है, उनमें तिहरा शतक ठोकने की काबिलियत है. वह अपनी पारी को अच्छी तरह से बुनने की कला रखते हैं. 25 साल के गिल भी भारतीय टेस्ट सेटअप में अपनी जगह पक्की किए बैठे हैं. वह अब तक 5 शतक इस फॉर्मेट में लगा चुके हैं. वहीं, वनडे में उनके नाम एक दोहरा शतक है.
ऋषभ पंत
इस विकेटकीपर बल्लेबाज के तो क्या ही कहने, दुनिया में शायद ही कोई दिग्गज बचा होगा, जो ऋषभ पंत के बैटिंग स्टाइल का मुरीद नहीं हुआ. उन्होंने भारत को टेस्ट फॉर्मेट में बल्ले से कई यादगार जीत दिलाई हैं, जिसमें गाबा का ऐतिहासिक मैच भी शामिल है. पंत भले ही भारत के लिए अब तक टेस्ट में तिहरा शतक नहीं लगा पाए हैं, लेकिन वह यह कारनामा करने के काबिल हैं. वह सहवाग का भारत के लिए टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं. अगर आपको नहीं मालूम हो तो बता दें कि पंत के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी दर्ज है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी मैच में उपलब्धि नाम की थी. 43 टेस्ट मैचों के अपने अब तक के करियर में पंत 6 शतक जमा चुके हैं.