Virender Sehwag Divorce Rumours Veeru last post for wife aarti ahlawat on instagram| वीरेंद्र सहवाग ने वाइफ के लिए आखिरी बार किया था ऐसा पोस्ट, मैरिज एनिवर्सिरी पर भी नहीं किया विश

admin

Virender Sehwag Divorce Rumours Veeru last post for wife aarti ahlawat on instagram| वीरेंद्र सहवाग ने वाइफ के लिए आखिरी बार किया था ऐसा पोस्ट, मैरिज एनिवर्सिरी पर भी नहीं किया विश



पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती अहलावत ने तलाक की अफवाहों के बीच कथित तौर पर एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि यह जोड़ा 20 साल की शादी के बाद तलाक लेने जा रहा है, क्योंकि वे कई महीनों से अलग रह रहे हैं. वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत के रिश्ते में दरार की अटकलें लगाई जा रही हैं. बता दें कि अप्रैल 2004 में वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत की शादी हुई थी. अब उनकी शादी को लगभग 21 साल हो चुके हैं. आरती अहलावत और वीरेंद्र सहवाग दो बच्चों आर्यवीर और वेदांत के माता-पिता हैं.
सहवाग ने वाइफ के लिए आखिरी बार किया था ऐसा पोस्ट
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक-दूसरे को फॉलो करना भी बंद कर दिया है. परिवार के करीबी सूत्रों का कहना है कि वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती अहलावत दोनों कई महीनों से अलग रह रहे हैं और दोनों में तलाक की संभावना है. वीरेंद्र सहवाग ने भी लंबे समय से अपनी पत्नी के साथ कोई भी फोटो पोस्ट नहीं की है. वीरेंद्र सहवाग ने पत्नी आरती अहलावत के साथ सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट 28 अप्रैल 2023 को किया था.
मैरिज एनवर्सिरी पर भी नहीं किया विश
वीरेंद्र सहवाग ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा था, ‘जीने और सपने देखने के बीच कहीं’. वीरेंद्र सहवाग ने इस पोस्ट में हैशटैग हैप्पी वाइफ और हैप्पी लाइफ का इस्तेमाल किया था. इस पोस्ट को करीब 21 महीने बीत चुके हैं, लेकिन फिर कभी उन्होंने पत्नी के साथ कोई पोस्ट शेयर नहीं किया. यहां तक की पिछले साल 2024 में अपनी मैरिज एनवर्सिरी (22 अप्रैल) पर भी वीरेंद्र सहवाग ने पत्नी आरती अहलावत को लेकर कोई भी पोस्ट शेयर नहीं किया. इस कपल के दो बच्चे आर्यवीर और वेदांत हैं. आर्यवीर का जन्म साल 2007 में हुआ था. वहीं, वेदांत का जन्म साल 2010 में हुआ था. कुछ महीनों पहले एक दिवाली समारोह के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने अपने बेटों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ तस्वीरें पोस्ट की थीं, लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी आरती के साथ कोई तस्वीर शेयर नहीं की थी.

बढ़ती दूरियों के संकेत
इस घटना की वजह से वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती अहलावत के बीच बढ़ती दूरियों का संकेत मिलता है. दो हफ्ते पहले, वीरेंद्र सहवाग ने केरल के पलक्कड़ में पुलिक्कल विश्व नागयक्षी मंदिर का दौरा किया और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी तस्वीरें शेयर कीं. हालांकि इस पोस्ट में आरती का कोई जिक्र नहीं था, जिससे उनके रिश्ते में तनाव का संकेत मिलता है. हालांकि वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती अहलावत ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन इस कपल की दूरी से हड़कंप मचा हुआ है.



Source link