Virat Kohli and Sachin Tendulkar: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली कोहली की तुलना अक्सर ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर से की जाती है. कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों के मामले में सिर्फ मास्टर ब्लास्टर से पीछें हैं. उनके नाम 81 इंटरनेशनल सेंचुरी दर्ज हैं. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ समय से कोहली का ग्राफ तेजी से नीचे गिरता नजर आया है. आईए देखते हैं कि कोहली 123 टेस्ट खेलने के बाद सचिन से कितने दूर हैं.
विराट ने खेली ज्यादा पारी
सचिन तेंदुलकर की तुलना में विराट कोहली 123 टेस्ट में ज्यादा पारी खेल चुके हैं. मास्टर ब्लास्टर ने महज 198 पारी खेली थीं, लेकिन कोहली 210 पारी खेल चुके हैं. इसके बावजूद विराट अभी सचिन से कोसों दूर नजर आ रहे हैं. सचिन 123 टेस्ट खेलने तक 10134 रन बना चुके थे. लेकिन विराट के नाम अभी तक महज 9230 रन दर्ज हैं. कोहली का औसत 46.85 का है जबकि सचिन ने 57.25 के औसत से रन बनाए थे.
शतकों के मामले में पिछड़े कोहली
विराट कोहली शतकों के मामले में भी सचिन से पीछे हैं. 123 टेस्ट में सचिन 34 शतक ठोक चुके थे लेकिन कोहली के नाम अभी 30 शतक ही दर्ज हैं. इतना ही नहीं, सचिन ने विराट से 10 ज्यादा अर्धशतक भी लगाए थे. हालांकि, डबल सेंचुरी के मामले में कोहली आगे हैं. सचिन ने 4 दोहरे शतक जमाए थे जबकि कोहली अभी तक 7 डबल सेंचुरी टेस्ट में ठोक चुके हैं.
ये भी पढ़ें… कौन है गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ने वाले अंकित चटर्जी? 15 साल की उम्र में रणजी डेब्यू, दिन-रात की मेहनत
BGT में गंवाया मौका
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में कोहली के पास शानदार मौका था. विराट कोहली ने शतक के साथ जबरस्त शुरुआत भी की, लेकिन मौके पर चौका लगाने में कामयाब नहीं हो सके. कोहली ने महज एक ही शतक बनाया. अब विराट रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलते नजर आएंगे. हालांकि, वनडे क्रिकेट में कोहली सचिन को पछाड़ चुके हैं.