विराट से झगडे़ के बाद फिर टूटा गंभीर का सब्र, अपने इस ट्वीट से मचा दिया बवाल| Hindi News

admin

Share



Gautam Gambhir Tweet: IPL 2023 में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुए झगडे़ ने माहौल गर्म कर रखा है. सोशल मीडिया पर अभी तक इस लड़ाई का असर देखने को मिल रहा है. IPL 2023 में सोमवार को मैच के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर आपस में भिड़ गए. इस मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच खेल खत्म होने के बाद भयंकर लड़ाई देखने को मिली है. IPL 2023 में विराट कोहली और गौतम गंभीर की इस हरकत से बवाल मच गया, जिसके तुरंत बाद BCCI भी एक्शन में आ गया. BCCI ने विराट कोहली और गौतम गंभीर पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
विराट से झगडे़ के बाद फिर टूटा गंभीर का सब्र
विराट कोहली के साथ हुए इस विवाद के 2 दिन बाद भी गौतम गंभीर का गुस्सा शांत नहीं हुआ है और उन्होंने अपने एक ट्वीट के जरिए सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. गौतम गंभीर ने ट्विटर पर अपने एक ट्वीट में डीडीसीए के पूर्व अध्‍यक्ष पर हमला बोलते हुए विराट को आड़े हाथों लिया है. डीडीसीए के पूर्व अध्‍यक्ष एक टीवी चैनल के संपादक भी हैं. उन्‍होंने अपने शो के दौरान गौतम गंभीर पर हमला बोला था. जिसपर गंभीर ने जवाब दिया है. गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जो व्‍यक्ति दिल्‍ली क्रिकेट से भागा था, वह अब दबाव बना रहा है. लगता है कि वह क्रिकेट के प्रति अपनी चिंता जाहिर करते हुए पेड पीआर के काम में लगा है. यही कलयुग है. जहां भगौड़े अपनी अदालत चलाते हैं.’
 (@GautamGambhir) May 3, 2023

लड़ाई में दोनों ने जमकर गालियां भी दी
बता दें कि दिल्ली के दो धुरंधरों विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच मैदान पर आईपीएल मैच के बाद हुई लड़ाई से एक बार फिर सार्वजनिक हो गया कि एक दूसरे के लिये दोनों के मन में कितनी कड़वाहट है. कैमरे में कैद हुई इस लड़ाई में दोनों ने जमकर गालियां भी दी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच सोमवार की रात हुए मैच के दौरान हुई इस झड़प की शुरूआत कहां से हुई, इसे लेकर वहां मौजूद लोगों के अलग अलग मत हैं. कुछ इसे बचपना कह रहे हैं तो कुछ लोगों को इस प्रतिद्वंद्विता में मसाला मिल रहा है जबकि कुछ का मानना है कि ‘भद्रजनों के खेल’ में इस तरह की घटनाओं से बचना चाहिए.
गौतम ने मायर्स को वहां से खींच लिया
एक टीम में शामिल प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, ‘आपने टीवी पर देखा कि काइल मायर्स और कोहली मैच के बाद कुछ देर तक साथ चल रहे हैं. मायर्स ने कोहली से पूछा कि वह उन्हें लगातार गालियां क्यो दे रहे थे तब कोहली ने कहा कि वह (मायर्स) उन्हें घूर क्यों रहा था. इससे पहले अमित मिश्रा ने अंपायर से शिकायत की थी कि विराट दसवें नंबर के बल्लेबाज नवीनुल हक को लगातार गालियां दे रहे हैं. गौतम को लगा कि हालात बिगड़ जाएंगे तो उसने मायर्स को वहां से खींच लिया और कहा कि बात मत करो. तब विराट ने कुछ कहा. इसके बाद तीखी बहस हुई जो बचकाना थी.’
कोहली उस समय सुपरस्टार बनने की ओर थे
प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, ‘गौतम ने कहा कि क्या बोल रहा है बोल. इस पर विराट ने कहा कि मैने आपको कुछ बोला ही नहीं , आप क्यो घुस रहे हो. इस पर गौतम ने कहा कि तूने अगर मेरे प्लेयर को बोला है तो मतलब तूने मेरी फैमिली को गाली दिया है और विराट ने इस पर कहा कि तो आप अपनी फैमिली को संभालकर रखिए. गंभीर ने कहा कि तो अब तू मुझे सिखाएगा. इसके बाद दोनों को अलग किया गया.’ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों का बर्ताव बचकाना था. इससे पहले 2013 में भी आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के दौरान दोनों में झड़प हुई थी. कोहली उस समय सुपरस्टार बनने की ओर थे जबकि गंभीर केकेआर के कप्तान थे.
ये भी पढ़ें
 



Source link