विराट रिटायरमेंट के बाद उठाएंगे बड़ा कदम, बचपन के कोच ने किया खुलासा| Hindi News

admin

विराट रिटायरमेंट के बाद उठाएंगे बड़ा कदम, बचपन के कोच ने किया खुलासा| Hindi News



Virat Kohli: 18 दिसंबर को टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा. एक इमोशनल विदाई के साथ अश्विन स्वदेश लौटे. फिरकी मास्टर के संन्यास के बीच एक तरफ विराट-रोहित जैसे सीनियर प्लेयर्स के रिटायरमेंट के चर्चे तेज रहे. अब कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने रन मशीन को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है. उन्होंने बताया कि विराट संन्यास के बाद बड़ा कदम उठा सकते हैं. 
टी20 से ले चुके संन्यास
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद दोनों के टेस्ट से भी संन्यास की भविष्यवाणी देखने को मिलीं. मौजूदा समय में दोनों ही दिग्गज अपनी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. अश्विन के रिटायरमेंट पर रोहित-कोहली काफी इमोशनल नजर आए. 
राजकुमार यादव 
विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार यादव ने कोहली के बारे में अपडेट दिया. संन्यास के बाद कोहली भारत छोड़कर अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा, बेटी वामिका और बेटे अकाय के साथ लंदन में अपना बाकी जीवन बिताने वाले हैं. पूर्व भारतीय कप्तान वर्तमान में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के साथ हैं. 
क्या बोले राजकुमार यादव?
राजकुमार शर्मा ने दैनिक जागरण से इस बारे में कहा, ‘हां, विराट अपने बच्चों और पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ लंदन जाने की योजना बना रहे हैं. वह बहुत जल्द भारत छोड़कर वहां शिफ्ट होने वाले हैं। हालांकि, अभी कोहली क्रिकेट से अलग अपना अधिकांश समय अपने परिवार के साथ बिता रहे हैं.’
ये भी पढ़ें.. CT 2025: आईसीसी ने किया कंफर्म, हाईब्रिड मॉडल पर होगी चैंपियंस ट्रॉफी, शेड्यूल पर ये अपडेट
लंदन में स्पॉट हुए कोहली
2024 का शुरुआत में विराट कोहली के बेटे का जन्म लंदन में हुआ था. इसके बाद भी कई बार कोहली लंदन में स्पॉट हुए हैं. हालांकि, अब उनके कोच ने पुष्टि कर दी है कि कोहली रिटायरमेंट के बाद लंदन में शिफ्ट हो जाएंगे. हालांकि, उन्होंने पूरी तरह खुलासा नहीं किया है.
फैमिली के प्रति सख्त हैं कोहली
विराट कोहली अपनी फैमिली के प्रति काफी सख्त नजर आए. उन्होंने अभी तक अपनी बेटी और बेटे की फोटो को गोपनीय रखा है. हाल ही में, कोहली ने मेलबर्न हवाई अड्डे पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के साथ तीखी बहस की, जब एक कैमरामैन ने कोहली को यह कहते हुए सुना ‘अपने बच्चों के साथ मुझे थोड़ी गोपनीयता चाहिए, आप मुझसे पूछे बिना फिल्म नहीं बना सकते.’



Source link