Virat Kohli will complete 13000 runs milestone in t20 format in ipl 2025 no indian has done it till now| IPL 2025 में महान उपलब्धि नाम कर लेंगे विराट कोहली, अब तक कोई भारतीय नहीं कर पाया ऐसा

admin

Virat Kohli will complete 13000 runs milestone in t20 format in ipl 2025 no indian has done it till now| IPL 2025 में महान उपलब्धि नाम कर लेंगे विराट कोहली, अब तक कोई भारतीय नहीं कर पाया ऐसा



Virat Kohli Runs in T20 Cricket: विराट कोहली का फोकस फिलहाल चैंपियंस ट्रॉफी पर है, जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. हालांकि, इसके बाद वह आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए एक बार फिर खेलते हुए नजर आएंगे. आईपीएल 2025 में उनके पास एक महान उपलब्धि नाम करने का मौका है. वह एक ऐसी उपलब्धि नाम करने के करीब हैं, जो भारतीय क्रिकेट का कोई भी बल्लेबाज अब तक हासिल नहीं कर सका है. विराट इससे सिर्फ 114 रन दूर हैं.
टी20 क्रिकेट में लौटेंगे विराट
विराट कोहली आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए टी20 क्रिकेट में अपनी वापसी करेंगे. 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत की खिताबी जीत के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बाद, कोहली अब आईपीएल में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे. ऐसी अटकलें हैं कि कोहली आईपीएल 2025 में आरसीबी की कमान भी संभाल सकते हैं. कोहली 2013 से 2021 सीजन तक टीम की कप्तानी कर चुके हैं. हालांकि, एक भी खिताब जिताने में सफल नहीं रहे.
महान उपलब्धि हासिल करने की दहलीज पर विराट
विराट कोहली एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने की कगार पर हैं. वह आईपीएल 2025 के दौरान टी20 क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बनने के लिए भी तैयार हैं. दरअसल, विराट कोहली टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 13000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बनने से सिर्फ 114 रन दूर हैं. इस स्टार बल्लेबाज ने अब तक 399 टी20 मैचों में 12886 रन बनाए हैं. 
2007 में शुरू हुआ टी20 का सफर
विराट कोहली की टी20 यात्रा 2007 में दिल्ली राज्य टीम के लिए उनके डेब्यू के साथ शुरू हुई. इसके अगले ही साल उन्होंने जूनियर वर्ल्ड कप में भारत की अंडर-19 टीम को जीत दिलाई. उस ICC टूर्नामेंट में उनकी सफलता के कारण उन्हें IPL 2008 के ड्राफ्ट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) द्वारा चुना गया. कोहली तब से RCB के साथ बने हुए हैं. वह हर सीजन में एक ही IPL टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले एकमात्र खिलाड़ी भी बन हैं. बता दें कि कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक और रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम 8004 रन और 8 शतक दर्ज हैं.
दुनिया में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले खिलाड़ी
क्रिस गेल दुनिया के टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 463 मैचों में 14562 रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज के इस दिग्गज खिलाड़ी के प्रभावशाली रिकॉर्ड में 22 शतक और 1056 छक्के भी शामिल हैं. गेल के बाद क्रमशः एलेक्स हेल्स (13610 रन), कीरोन पोलार्ड (13537 रन), शोएब मलिक (13492 रन) और डेविड वॉर्नर (12913 रन) हैं.



Source link