Virat Kohli Asia Cup 2023: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) अब एशिया कप में एक्शन में नजर आएंगे. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से होगी और 17 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को होगा. ये टूर्नामेंट विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए काफी खास रहने वाला है. विराट के करियर में 9 साल बाद एक खास पर आएगा, जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं.
9 साल का इंतजार होगा खत्मएशिया कप-2023 के लिए टीम इंडिया कभी भी श्रीलंका रवाना हो सकती है. इस साल एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. वनडे फॉर्मेट में एशिया कप आखिरी बार 2018 में हुआ था. लेकिन विराट कोहली ने टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं थे. ऐसे में वह 9 साल बाद वनडे फॉर्मेट में एशिया कप खेलेंगे. विराट कोहली (Virat Kohli) ने आखिरी बार साल 2014 में 50 ओवर के फॉर्मेट में एशिया कप खेला था.
वनडे एशिया कप विराट का प्रदर्शन
वनडे एशिया कप में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 10 पारियों में 61.3 के औसत के साथ 613 रन बनाए हैं. वनडे एशिया कप में विराट का हाई स्कोर 183 रन रहा है. ये पारी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी. वनडे एशिया कप में उन्होंने 1 अर्धशतक और 3 शतक जड़े हैं. हालांकि 2014 के एशिया कप में टीम इंडिया फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहा था. टूर्नामेंट में भारत ने केवल दो मैच जीते थे.
हाइब्रिड मॉडल पर होगा एशिया कप
एशियाई क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने 2023 के एशिया कप के लिए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार किया है. इसका मतलब है कि महाद्वीपीय चैंपियनशिप दो देश यानी – पाकिस्तान और श्रीलंका में आयोजित की जाएगी. इस चैंपियनशिप में छह टीमों को दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान के अलावा, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल टूर्नामेंट में खेलेंगे. इसे अक्टूबर और नवंबर में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले काफी अहम माना जा रहा है.
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा. ट्रैवलिंग रिजर्व: संजू सैमसन.