virat kohli took a big decision just before India vs Pakistan champions trophy match | भारत-पाकिस्तान महाजंग से ठीक पहले विराट कोहली ने लिया बड़ा फैसला, देखते रह गए साथी खिलाड़ी!

admin

virat kohli took a big decision just before India vs Pakistan champions trophy match | भारत-पाकिस्तान महाजंग से ठीक पहले विराट कोहली ने लिया बड़ा फैसला, देखते रह गए साथी खिलाड़ी!



Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने जीत के साथ धमाकेदार शुरुआत की. बांग्लादेश को अपने पहले मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 6 विकेट से रौंद दिया. अब टीम की टक्कर चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से है, जिसमें कुछ घंटे का समय बचा है. 23 फरवरी को दुबई में होने वाली भारत और पाकिस्तान के बीच इस महाजंग को देखने को लिए फैंस भी एक्साइटेड हैं. इस हाई-वोल्टेज मैच से ठीक पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बड़ा फैसला लिया, जो बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे थे.
फॉर्म से जूझ रहे विराट
विराट कोहली इन दिनों अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. फैंस को उम्मीद थी कि चैंपियंस ट्रॉफी में उनका बल्ला गरजेगा, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने निराश किया. यह स्टार बल्लेबाज सिर्फ 22 रन ही बना सका. बड़ी बात यह थी कि वह लय में नजर नहीं आए. उनका खाता 10वीं बॉल पर खुला, जबकि पारी का एकमात्र चौका उन्होंने 35वीं बॉल पर लगाया. ऐसा विराट से आमतौर पर देखने को नहीं मिलता. वनडे में उनकी पिछली 6 पारियां देखें तो सिर्फ एक ही अर्धशतक आया है. उनकी पारियां इस प्रकार हैं – 24, 14, 20, 5, 52, 22. पाकिस्तान के खिलाफ आगामी मैच में विराट फॉर्म में लौटने की कोशिश करेंगे.
‘महाजंग’ से पहले विराट ने लिया ये बड़ा फैसला
दरअसल, विराट कोहली ने भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत से ठीक अपनी बैटिंग प्रैक्टिस को लेकर एक बड़ा फैसले लिया. इस बड़े मुकाबले की पूर्व संध्या पर विराट कोहली निर्धारित समय से 90 मिनट पहले ट्रेनिंग के लिए पहुंचे. कोहली को असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर के साथ कार से ग्राउंड में प्रवेश करते देखा गया. भारत का ट्रेनिंग सेशन स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे) शुरू होना था, जबकि कोहली दोपहर से काफी पहले ही वेन्यू पर पहुंच गए थे.
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) February 22, 2025
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 22, 2025
रनों की तलाश में कोहली
कोहली के इस फैसले से एक बात तो साफ हुई कि भले ही वह फॉर्म से जूझ रहे हैं, लेकिन उनमें रन बनाने की भूख कम नहीं हुई है. कोहली को स्थानीय नेट गेंदबाजों के साथ नेट पर अभ्यास करते हुए देखा गया. वह ड्राइव खेलते हुए और सटीकता के साथ अपने डिफेंस की जांच करते हुए फोकस दिखे. टीम इंडिया ट्रेनिंग दुबई में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) अकेडमी में कर रही है.
पाकिस्तान भी बहा रहा पसीना
भारत के खिलाफ ब्लॉकबस्टर मैच से पहले पकिस्तान की टीम भी नेट्स में जमकर पसीना बहा रही है. मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली और चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि उसे टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड ने 60 रन से हरा दिया. पाकिस्तान की नजरें अब वापसी कर होंगी. हालांकि, भारत को हराना उसके लिए आसान नहीं रहने वाला.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 21, 2025



Source link