virat kohli t20 carrer over with england series team india selectors deepak hooda ind vs eng | इंग्लैंज सीरीज के साथ विराट का टी20 करियर खत्म! अब ये खिलाड़ी बनेगा टीम का नया नंबर 3

admin

Share



IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए समय बेहद खराब बीत रहा है. एक समय शतकों की झड़ी लगाने वाला ये बल्लेबाज अब अपना विकेट बचाने के लिए भी तरस रहा है. विराट इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज के भी दोनों मैचों में पूरी तरह फ्लॉप रहे. अब ऐसा माना जा रहा है कि इस सीरीज के बाद विराट कोहली को फिर से टी20 टीम में ना देखा जाए.
विराट ने खेल लिया आखिरी मुकाबला?
इंग्लैंड के खिलाफ विराट का बल्ला एक बार फिर से खामोश रहा. जहां इस सीरीज के दूसरे मैच में विराट सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए थे, वहीं आखिरी टी20 में विराट के बल्ले से एक चौके और एक छक्के के दम पर 11 रन निकले. इस सीरीज में विराट को जगह देने के लिए ही कप्तान रोहित और कोच द्रविड़ पर सवाल उठ रहे थे. रिपोर्ट्स में ये बात भी सामने आई कि विराट को इस सीरीज में सेलेक्टर्स आखिरी बार मौका दे रहे हैं. ऐसे में उन्हें आगे टी20 टीम से ड्रॉप होते हुए देखा जा सकता है. 
ये बल्लेबाज है तीन नंबर का हकदार
टी20 क्रिकेट में इन दिनों दीपक हुड्डा का बल्ला आग उगल रहा है. कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार फॉर्म में होने के बावजूद दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया. दीपक ने अभी तक टीम इंडिया के लिए कुल 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने  भारत के लिए 6 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 68.33 की बेहतरीन औसत से 205 रन बनाए हैं. इस दौरान दीपक हुड्डा के बल्ले से एक शतक भी निकला है. हाल ही में दीपक हुड्डा ने 28 जून को आयरलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में 104 रनों की पारी खेली थी.
पहले मैच में भी किया था कमाल
भारतीय मैनेंजमेट इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए सही टीम संयोजन तलाशने में जुटा है. इसके लिए उन्होंने नंबर तीन पर दीपक हुड्डा को आजमाया है, जो हिट साबित हुए हैं. दीपक हुड्डा इंग्लैंड टीम के बैटिंग ऑर्डर के मजबूत स्तंभ बन गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने शानदार 33 रनों की पारी खेली थी. दीपक हुड्डा की बैटिंग के सभी दीवाने हैं. दीपक हुड्डा बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में 17 गेंदों में तूफानी 33 रन बनाए थे.  



Source link