Virat Kohli: भारत के सुपरस्टार विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया दौरा अच्छा नहीं रहा था. वह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में शतक लगाने के बाद अगले चार मैचों में फेल हो गए. टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट में शानदार जीत हासिल की थी. उसके बाद अगले 4 में से 3 टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिए. इस तरह कंगारू टीम ने सीरीज को 1-3 से अपने नाम कर लिया था. कोहली ने आईपीएल 2025 से ठीक पहले उस दौरे का जिक्र करके सबको हैरान कर दिया.
विराट का चौंकाने वाला बयान
कोहली ने शनिवार (15 मार्च) को कहा कि शायद अब वह भविष्य में ऑस्ट्रेलिया का एक और दौरा नहीं कर पाएंगे. आरसीबी इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट्स समिट में विराट से जब ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ”मैं शायद दोबारा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर न खेलूं. इसलिए पहले जो भी हुआ, उसे लेकर मैं संतुष्ट हूं.”
पर्थ के बाद हो गए फेल
सीरीज में विराट ने पर्थ टेस्ट में शतक लगा दिया, लेकिन उनका फॉर्म अचानक से गिर गया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कोहली के खिलाफ ऑफ स्टंप पर लगातार बॉलिंग करने की रणनीति अपनाई. वह ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर लगातार आउट हुए. विराट ने 5 टेस्ट मैचों में 23.75 की औसत से 190 रन बनाए. उनके अलावा रोहित शर्मा का भी फॉर्म खराब रहा. वह 3 मैचों में सिर्फ 31 रन ही बना पाए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में ये सुपरस्टार MI को बनाएंगे चैंपियन! आकाश चोपड़ा ने चुनी बेस्ट Playing-11
टी20 से ले चुके हैं संन्यास
भारत अक्टूबर-नवंबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा, लेकिन तब सीरीज लिमिटेड ओवरों की सीरीज होगी. भारत वहां 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलेगा. कोहली की टिप्पणियों ने अफवाहों को जन्म दिया है कि क्या वह दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद वनडे प्रारूप भी छोड़ देंगे? उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था.
ये भी पढ़ें: 869 करोड़ का एक मैच! चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का निकला ‘दम’, PCB को नुकसान ही नुकसान
संन्यास के बाद क्या करेंगे विराट?
संन्यास के बाद अपनी योजनाओं के बारे में बोलते हुए कोहली ने कहा कि वह अधिक यात्रा करना चाहेंगे लेकिन वास्तव में उन्हें कोई जानकारी नहीं है कि क्रिकेट छोड़ने के बाद वह क्या करेंगे. विराट ने कहा, ”मुझे वास्तव में नहीं पता कि मैं संन्यास के बाद क्या करूंगा. हाल ही में मैंने एक साथी खिलाड़ी से यही सवाल पूछा और मुझे वही जवाब मिला. हां, लेकिन बहुत यात्रा हो सकती है.” कोहली आरसीबी को पहली बार चैंपियन बनाने के लिए फिर से मैदान पर उतरेंगे. इस बार टीम की कमान युवा रजत पाटीदार के ऊपर है. टीम अपना पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेलेगी.