Virat Kohli, India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में शनिवार (14 दिसंबर) को शुरू हुआ. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. उन्होंने टीम में दो बदलाव किए. स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और तेज गेंदबाज हर्षित राणा को बाहर कर दिया गया. इन दोनों के स्थान पर रवींद्र जडेजा और आकाश दीप को मौका दिया गया है. दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी प्लेइंग-11 में हैं.
कोहली ने रच दिया इतिहास
कोहली जब भी मैदान उतरते हैं तो कोई न कोई रिकॉर्ड बनाते हैं. ब्रिस्बेन में भी उन्होंने इतिहास रच दिया है. उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना 100वां इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे. वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं. विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 टेस्ट, 49 वनडे और 23 टी20 मैच खेले हैं. उनसे पहले महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने यह उपलब्धि हासिल की थी. तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 110 मैच खेले हैं.
निशाने पर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
विराट कोहली को मौजूदा टेस्ट सीरीज में दो और टेस्ट खेलने हैं. इसके अलावा फरवरी-मार्च वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भी ऑस्ट्रेलिया से भिड़ सकते हैं. कोहली को सचिन की बराबरी करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 मैच और खेलने हैं. अगर वह 2-3 साल और इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं तो सचिन का यह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे.
ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे ‘बदनसीब’ क्रिकेटर, एक मैच में करियर खत्म, ब्रैडमैन से कनेक्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले प्लेयर्स
सचिन तेंदुलकर- भारत- 110विराट कोहली- भारत- 100*डेसमंड हेन्स- वेस्टइंडीज- 97एमएस धोनी- भारत- 91सर विव रिचर्ड्स- वेस्टइंडीज- 88जैक्स कैलिस- दक्षिण अफ्रीका- 82ब्रायन लारा- वेस्टइंडीज- 82रोहित शर्मा- भारत- 82डैनियल विटोरी- न्यूजीलैंड- 82महेला जयवर्धने- श्रीलंका- 80रिची रिचर्डसन- वेस्टइंडीज- 80
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया ने ब्रिस्बेन टेस्ट में किया बड़ा बदलाव, रोहित शर्मा के फैसले से 2 खिलाड़ियों का टूटा दिल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड
विराट ने इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 99 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान 117 पारियों में उन्होंने 5326 रन बनाए हैं. उनका औसत 50.24 का रहा है. कोहली ने कंगारू टीम के खिलाफ 17 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं. मौजूदा सीरीज की बात करें तो विराट ने 4 पारियों में क्रमश: 5, 100*, 7, 11 रन बनाए हैं.