Virat kohli smashed 82 centuries in international cricket against pakistan ind vs pak champins trophy 2025 | सेंचुरी नंबर 82… पाकिस्तान की छाती पर चढ़कर दहाड़े किंग कोहली, दुबई में लगाया रनों का अंबार

admin

Virat kohli smashed 82 centuries in international cricket against pakistan ind vs pak champins trophy 2025 | सेंचुरी नंबर 82... पाकिस्तान की छाती पर चढ़कर दहाड़े किंग कोहली, दुबई में लगाया रनों का अंबार



Virat Kohli 82nd Century: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हुई भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत सदियों तक भारतीय फैंस के दिलों जिंदा रहेगी. इस रोमांचक मुकाबले में विराट कोहली ने चौका लगाकर न सिर्फ अपना शतक पूरा किया, बल्कि टीम इंडिया को जीत की दहलीज भी पार कराई. कोहली के बल्ले से निकला इंटरनेशनल क्रिकेट में यह 82वां शतक है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में विराट कोहली ने उनकी फॉर्म को लेकर आलोचना करने वालों के मुंह पर मानों थप्पड़ जड़ दिया हो. उनके नाबाद 100 रनों से भारत ने यह मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम कर लिया.
भारत ने पाकिस्तान को धोया
भारत ने विराट कोहली के शतक से इस मुकाबले में पाकिस्तान को धूल चटाई. टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम पूरे ओवर खेलने बिना ही 241 रन पर ढेर हो गई थी. कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान को बड़ा टारगेट करने से रोकने में बड़ी भूमिका निभाई. लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली की सेंचुरी और श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल की पारियों से भारत ने आसान जीत दर्ज की. भारत ने 42.3 ओवर में 244 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया.
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
कोहली ने पूरा किया ‘विराट सपना’
विराट कोहली तब बैटिंग करने आए थे जब भारत को एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी. 31 रन के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा, जब रोहित शर्मा 20 रन बनाकर चलते बने. क्रीज पर आए विराट कोहली मानों शतक की ही ठान कर आए थे. उन्होंने पहले शुभमन गिल (46) के साथ अर्धशतकीय पारी की और फिर श्रेयस अय्यर (56) के साथ शतकीय पार्टनरशिप करते हुए भारत को विजयी बनाया. कोहली की 111 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए, जिसमें 7 चौके भी शामिल रहे. इसके साथ ही उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में शतक बनाने का सपना भी पूरा कर लिया. जी हां, इससे पहले विराट के नाम इस ICC इवेंट में कोई शतक नहीं था.
वनडे फॉर्मेट के किंग हैं विराट
विराट कोहली का यह 51वां वनडे शतक है. उन्होंने इस सेंचुरी से साबित कर दिया कि वह इस फॉर्मेट के किंग हैं. बताते चलें कि कोहली इस फॉर्मेट में दुनिया के सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं.पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का यह वनडे फॉर्मेट में चौथा शतक है. इस शतक से उन्होंने फॉर्म को लेकर टारगेट करने वालों को भी करारा जवाब दिया. शतक पूरा करने से पहले विराट कोहली इस फॉर्मेट में सबसे तेज शतक पूरा करने वाले बल्लेबाज भी बने. उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया. कोहली के नाम वनडे में 51, टेस्ट में 30 और टी20 इंटरनेशनल में एक शतक है, जिससे उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल शतकों की संख्या 82 है.



Source link