virat kohli shameful record in fielding most catch dropped percentage by a batter in tests since 2011 | IND vs AUS: आखिर विराट को हुआ क्या है? न बल्ला चल रहा, अब फील्डिंग में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

admin

virat kohli shameful record in fielding most catch dropped percentage by a batter in tests since 2011 | IND vs AUS: आखिर विराट को हुआ क्या है? न बल्ला चल रहा, अब फील्डिंग में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड



Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू सीरीज में फ्लॉप रहने के बाद भारत को अपने पूर्व कप्तान से काफी उम्मीद है. ऑस्ट्रेलिया में कोहली का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है. इसी बीच पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट ने टीम और अपने फैंस को निराश ही किया है.
विराट का बल्ला फिर रहा खामोश
पर्थ टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली का बल्ला खामोश ही रहा. विराट ने 12 गेंदों पर 5 रनों की पारी खेली और हेजलवुड की गेंद पर उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट हो गए. इस तरह उनकी खराब फॉर्म में एक और कड़ी जुड़ गई है. इतना ही नहीं, इसके अलावा कोहली ने भारतीय गेंदबाजी के दौरान कैच भी छोड़ दिया. जसप्रीत बुमराह की गेंद पर विराट कोहली ने मार्नस लाबुशेन का आसान कैच ड्रॉप कर दिया. इस शानदार गेंद पर मार्नस लाबुशेन के बल्ले का किनारा निकला, जिस पर कोहली ने ज्यादा मूवमेंट नहीं की और कैच पकड़ने की जल्दबाजी में गेंद को ड्रॉप कर बैठे.
शर्मनाक रिकॉर्ड किया नाम
विराट बढ़िया फील्डर्स माने जाते हैं, लेकिन साल 2011 से अब तक कम से कम 100 मौकों पर उनका कैच ड्रॉप करने का प्रतिशत काफी ज्यादा है. यह आंकड़ा कोहली की कैच पकड़ने की क्षमता पर सवाल भी खड़े करता है. कोहली ने इस अवधि में 29.6 प्रतिशत कैच छोड़े हैं और उनसे ज्यादा कैच छोड़ने के प्रतिशत के मामले में केवल जेम्स एंडरसन ही उनसे आगे हैं. अगर सिर्फ बल्लेबाजों की बात की जाए तो विराट कोहली ने साल 2011 से अब तक सर्वाधिक कैच छोड़े हैं.
— Movie_Gossips (@M_G__369) November 22, 2024
भारत की शानदार वापसी
इसी बीच कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को शानदार वापसी कराई है. भारत की पहली पारी 150 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम के 7 विकेट भी 67 रनों के स्कोर पर गिर चुके हैं. इनमें जसप्रीत बुमराह ने चार, मोहम्मद सिराज ने दो और हर्षित राणा ने एक विकेट हासिल किया.



Source link