Virat Kohli Rishabh pant mayank yadav navdeep siani included in Delhi probables list for Ranji Trophy 2024-25 | 5 साल बाद इस टीम में हुआ विराट कोहली का सेलेक्शन, ऋषभ पंत भी लिस्ट में, ईशांत शर्मा OUT

admin

Virat Kohli Rishabh pant mayank yadav navdeep siani included in Delhi probables list for Ranji Trophy 2024-25 | 5 साल बाद इस टीम में हुआ विराट कोहली का सेलेक्शन, ऋषभ पंत भी लिस्ट में, ईशांत शर्मा OUT



Virat Kohli: भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त हैं. चेन्नई टेस्ट में वह फेल रहे, लेकिन कानपुर में कोहली कोहराम मचाना चाहेंगे. विराट की नजर इस साल न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी बेहतर प्रदर्शन करने पर है. ऐसे में वह खुद को तैयार रखने के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में भी नजर आ सकते हैं. कोहली दलीप ट्रॉफी में नहीं खेले थे, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि रणजी ट्रॉफी में हिस्सा ले सकते हैं.
रणजी में खेलना मुश्किल
कोहली को 2019-20 के बाद पहली बार उनकी घरेलू टीम दिल्ली के रणजी ट्रॉफी संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया गया है. विराट के रणजी ट्रॉफी खेलने की संभावना कम है क्योंकि यह न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टकरा रहा है. हालांकि, उनका संभावित लिस्ट में ही होना आश्चर्यजनक है. न केवल कोहली, बल्कि ऋषभ पंत को भी भारत के प्रमुख घरेलू रेड-बॉल टूर्नामेंट के लिए 84 खिलाड़ियों की लंबी सूची में शामिल किया गया है. रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 11 अक्टूबर को होगी
कोहली-रोहित की हुई थी आलोचना
कोहली ने पिछली  बार 2012/13 सीजन में दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी में घरेलू मैच खेला था. उनके दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलने पर काफी आलोचना हुई. विराट के अलावा रोहित शर्मा भी इस टूर्नामेंट में नहीं खेले थे. पूर्व क्रिकेट संजय मांजरेकर ने तो यहां तक कह दिया कि बीसीसीआई दोनों को स्पेशल ट्रीटमेंट दे रही है. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने अपने बयान में कहा कि चयनित खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट 26 सितंबर को होगा. इनमें से इंटरनेशनल ड्यूटी पर मौजूद खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: कानपुर में टूटेगा इस खिलाड़ी का दिल, रोहित शर्मा कर देंगे टीम से बाहर! प्लेइंग-11 में स्टार प्लेयर की होगी एंट्री
इशांत शर्मा लिस्ट में गायब
लिस्ट में शामिल अधिकांश खिलाड़ियों ने दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2024) में हिस्सा लिया था. पेसर नवदीप सैनी, मयंक यादव, हर्षित राणा, हिमांशु चौहान और दिवज मेहरा सभी ने संभावित लिस्ट में जगह बनाई. हालांकि, इशांत शर्मा इस लंबी लिस्ट से गायब हैं.
ये भी पढ़ें: ​Indian Team Captain: रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे, 1 साल में 5 टीमों का बना कैप्टन
रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लिए दिल्ली की 84 सदस्यीय संभावित लिस्ट
विराट कोहली, ऋषभ पंत, हिम्मत सिंह, प्रांशु विजयन, अनिरुद्ध चौधरी, क्षितिज शर्मा, वैभव कंडपाल, सिद्धांत बंसल, समर्थ सेठ, जॉन्टी सिद्धू, सिद्धांत शर्मा, तिशांत दबला, नवदीप सैनी, हर्ष त्यागी, लक्ष्य थारेजा (विकेटकीपर), सुमित माथुर, शिवांक वशिष्ठ, सलिल मल्होत्रा, आयुष बदोनी, गगन वत्स, राहुल एस डागर, हर्षित शोकीन, मयंक रावत, अनुज रावत (विकेटकीपर), सिमरजीत सिंह, शिवम कुमार त्रिपाठी, कुलदीप यादव, ललित यादव, प्रिंस चौधरी, शिवम किशोर कुमार, शिवम गुप्ता (विकेटकीपर), वैभव शर्मा, जितेश सिंह, रोहित यादव, सुमित कुमार, अनमोल शर्मा, केशव दबा, सनत संगवान, शुभम शर्मा (विकेटकीपर), आर्यन चौधरी, आर्यन राणा, भगवान सिंह, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सौरव डागर, मोने ग्रेवाल, कुंवर बिधूरी, निखिल संगवान, पुनीत चहल, प्रियांश आर्या, यश धुल, प्रिंस यादव, हर्षित राणा, मयंक यादव, सुयश शर्मा, अर्पित राणा, दिवज मेहरा, सुजल सिंह, हार्दिक शर्मा, हिमांशु चौहान, आयुष दोसेजा, अंकित राजेश कुमार, ध्रुव कौशिक, अंकुर कौशिक, कृष यादव, वंश बेदी, यश सहरावत, विकास सोलांकी, राजेश शर्मा, तेजस्वी दहिया (विकेटकीपर), रौनक वाघेला, मनप्रीत सिंह, राहुल गहलोत, आर्यन सहरावत, शिवम शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, पर्व सिंघला, योगेश सिंह, दीपेश बालियान, सागर तंवर, ऋषभ राणा, अखिल चौधरी, दिग्वेश राठी, सार्थक रंजन, अजय गुलीया.



Source link