virat kohli padikkal fifty rcb 1st win in chinnaswamy rr loses winning match is last overs josh hazlewood | RCB vs RR: हेजलवुड ने पलटी बाजी… जीत की दहलीज पर आकर हारा राजस्थान, घर में RCB का खुला खाता

admin

virat kohli padikkal fifty rcb 1st win in chinnaswamy rr loses winning match is last overs josh hazlewood | RCB vs RR: हेजलवुड ने पलटी बाजी... जीत की दहलीज पर आकर हारा राजस्थान, घर में RCB का खुला खाता



Royal Challengers Bengaluru vs Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 के 42वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से मात देकर छठी जीत दर्ज की. इसके साथ ही आरसीबी ने घर में हार का सिलसिला भी खत्म कर दिया. यह एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस सीजन बेंगलुरु की पहली जीत है. दूसरी ओर, राजस्थान ने जीती हुई बाजी गंवा दी. यह उसकी लगातार 5वीं हार है. आखिरी ओवरों में जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी करते लगातार विकेट चटकाकर बाजी पलट दी. आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 205 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया. टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान के बल्लेबाज 194 रन तक ही पहुंच सके.
हेजलवुड ने पलटा मैच
आरसीबी से मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय पर मैच पर राजस्थान रॉयल्स की मजबूत पकड़ थी, लेकिन आखिरी ओवरों में बैटिंग कोलैप्स के चलते उसे हार झेलनी पड़ी. पारी का 19वां ओवर मैच का निर्णायक पल साबित हुआ, जो जोश हेजलवुड ने फेंका. हेजलवुड ने इस ओवर में सिर्फ एक ही रन दिया और दो विकेट चटकाए, जिसमें ध्रुव जुरेल (47) का बड़ा विकेट भी था. हेजलवुड ने मैच में 4 विकेट चटकाए. क्रुणाल पांड्या ने दो, जबकि भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल को एक-एक सफलता मिली.
यशस्वी की तूफानी पारी बेकार
यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान को शानदार शुरुआत दिलाते हुए तूफानी पारी खेली, लेकिन मिडिल ऑर्डर इसका फायदा नहीं उठा सका. यशस्वी ने 19 गेंदों में 7 चौके और तीन छक्कों के साथ 49 रन बनाए. नीतीश राणा (28), रियान पराग (22) और सिमरन हेटमायर (11) बड़ी पारियां खेलने में विफल रहे. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी 16 रन बनाकर आउट हुए.
चिन्नास्वामी में दिखा ‘कोहली-पडिक्कल’ शो
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी RCB को 200 के पार पहुंचाने में विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल का सबसे बड़ा योगदान रहा. कोहली ने 42 गेंदों में 70 रन की पारी खेली, जबकि पडिक्कल ने भी तेज बैटिंग करते हुए सिर्फ 27 गेंदों में 50 रन ठोक दिए. कोहली की पारी में 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. पडिक्कल ने 185 की स्ट्राइक रेट से 4 चौके और 3 छक्के जमाए. अंत में टिम डेविड ने 23 रन और जितेश शर्मा ने 10 गेंदों में 20 रन बनाए. संदीप शर्मा राजस्थान के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 2 विकेट लिए. जोफ्रा आर्चर और वानिंदू हसरंगा ने एक-एक विकेट लिया.
टॉप-3 में आरसीबी
इस जीत के साथ ही रजत पाटीदार की टीम ने टॉप-3 में एंट्री कर ली है. टीम गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बाद अंकतालिका में 12 अंक लेकर तीसरे नंबर पर है. चौथा स्थान मुंबई इंडियंस ने कब्जाया हुआ है. पंजाब किंग्स (10 अंक) और लखनऊ सुपर जायंट्स (10 अंक) क्रमशः 5वें और छठे स्थान पर हैं. केकेआर (6 अंक) सातवें पायदान पर है. राजस्थान को 9 मैचों में 5वीं हार मिली है और टीम 8वें नंबर पर है. सनराइजर्स हैदराबाद (4 अंक) और चेन्नई सुपर किंग्स (4 अंक) की टीमें बॉटम दो में हैं. हैदराबाद 9वें और चेन्नई आखिरी नंबर पर है.



Source link