Virat Kohli or Babar Azam Who is Better Captain Matthew Hayden explains Team India Pakistan | Virat Kohli और Babar Azam में कौन है बेहतर कप्तान? इस दिग्गज ने कही अहम बात

admin

Share



कराची: पाकिस्तान के आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी सलाहकार मैथ्यू हेडन को इसमें कोई शक नहीं कि विराट कोहली ने अभी तक युवा बाबर आजम से कहीं ज्यादा मुकाम हासिल कर लिया हैं लेकिन जब ‘गेंद पर निरंतर प्रतिक्रिया’ की बात आती है तो पाकिस्तानी कप्तान भी किसी से कम नहीं हैं.
विराट और बाबर में बेहतर कौन?
दुबई से पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत के दौरान हेडन ने कहा कि बल्लेबाजी की शानदार क्षमता को देखते हुए बाबर और कोहली के बीच तुलना की उम्मीद थी क्योंकि दोनों कप्तान हैं. हेडन को हालांकि लगता है कि बाबर भारतीय कप्तान कोहली के जितने तेज तर्रार नहीं हैं.
यह भी पढ़ें- टी-20 वर्ल्ड कप में इस विदेशी एंकर का जलवा, इनकी ग्लैमरस अदाओं का जवाब नहीं
दोनों खिलाड़ियों में फर्क 
मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने कहा, ‘बाबर और उनका व्यक्तित्व देखो तो आपको उनकी बल्लेबाजी भी ऐसी ही (उनके व्यक्तित्व जैसी) दिखती है. वो काफी निरंतर हैं. वो काफी स्थायी हैं. लेकिन वो ज्यादा आक्रामक नहीं हैं। ’’
विराट और बाबर की कप्तानी अलग-अलग
मैथ्यू हेडन ने कहा, ‘मैं जिस तरह से देखता हूं, वो एक दूसरे के विपरीत हैं. बाबर ज्यादातर समय काफी संयमित दिखते हैं और बारीकी से कप्तानी और बल्लेबाजी करते हैं जबकि कोहली काफी जुनूनी हैं और खुद को भाव भंगिमाओं से बयां करते हैं और मैदान पर काफी ऊर्जावान रहते हैं.’
कोहली ने हासिल किया मुकाम
ऑस्ट्रेलिया के महान सलामी बल्लेबाजों में शुमार मैथ्यू हेडन ने कहा कि कोहली ने वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज के तौर पर काफी कुछ हासिल कर लिया है और सभी फॉर्मेट में काफी स्पेशलिटी के साथ भारतीय टीम की अगुआई की है.
‘अभी यंग कैप्टन हैं बाबर’
मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने कहा, ‘बाबर आजम (Babar Azam) बतौर कप्तान अब भी युवा हैं लेकिन मैंने जो कुछ देखा है वह हर दिन सीख रहे हैं और वो काफी तेजी से सीखते भी हैं.’



Source link