virat kohli may bags these five records in ind vs nz 2nd test don bradman sanath jayasuriya | ब्रैडमैन-जयसूर्या.. सब छूटेंगे पीछे, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में विराट लगाएंगे रिकॉर्ड की झड़ी!

admin

virat kohli may bags these five records in ind vs nz 2nd test don bradman sanath jayasuriya | ब्रैडमैन-जयसूर्या.. सब छूटेंगे पीछे, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में विराट लगाएंगे रिकॉर्ड की झड़ी!



Virat Kohli: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें एक अच्छी पारी खेलनी होगी, जिसके साथ ही वह डॉन ब्रैडमैन और सनथ जयसूर्या जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ देंगे. बता दें कि न्यूजीलैंड ने पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की नजरें वापसी करने पर होंगी.
दूसरी पारी में दिखाई शानदार बैटिंग
विराट कोहली ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 70 रन की शानदार पारी खेली थी. हालांकि, भारत को 8 विकेट से शिकस्त मिली, क्योंकि पहली पारी में पूरी टीम सिर्फ 46 रन पर ही ढेर हो गई थी, जो उसका घर में खेलते हुए सबसे कम स्कोर है. इस पारी में विराट कोहली भी बिना खाता खोले लौट गए थे.
पुणे में विराट कोहली के आंकड़े
विराट कोहली के पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आंकड़े देखें तो दो टेस्ट मैच खेलते हुए उन्होंने तीन पारियों में 267 रन बनाए हैं. इस मैदान पर उनका सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 10 अक्टूबर 2019 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आया, जब उन्होंने नाबाद 254 रन बनाए. यह उनका टेस्ट में बेस्ट स्कोर भी है. आइए अब जानते हैं, दूसरे टेस्ट मैच में वह कौन-कौन सी उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं.
डॉन ब्रैडमैन से निकलेंगे आगे!
विराट कोहली सबसे ज्यादा टेस्ट शतकों के मामले में महान डॉन ब्रैडमैन से आगे निकल सकते हैं. विराट ने 29 टेस्ट शतकों के साथ महान डॉन ब्रैडमैन की बराबरी की हुई है. पुणे में 30वां शतक लगाते ही कोहली सर्वकालिक टेस्ट शतकों की रैंकिंग में ब्रैडमैन से आगे निकल जाएंगे.
सनथ जयसूर्या को छोड़ेंगे पीछे!
कोहली वर्तमान में ग्रेग चैपल, सनथ जयसूर्या, रामनरेश सरवन, तमीम इकबाल और ब्रेंडन मैकुलम जैस कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ 31 टेस्ट अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. पुणे टेस्ट में एक और अर्धशतक बनाने से वह इनसे आगे निकल जाएंगे. इसके साथ ही वह सबसे अधिक टेस्ट फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में उनका स्थान ऊपर आ जाएंगे.
डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ सकते हैं 
विराट कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने 38.77 की औसत से 2404 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं. वह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को WTC में सबसे ज्यादा रनों के मामले में पीछे छोड़ सकते हैं. वॉर्नर ने 2423 रन बनाए. कोहली उन्हें पछाड़ने से 20 रन दूर हैं.
ग्राहम डाउलिंग से निकलेंगे आगे! 
कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 936 रन बनाए हैं, जिससे वह भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन हैं. वह ग्राहम डाउलिंग को पीछे छोड़ने से सिर्फ 29 रन दूर हैं, जिनके नाम 964 रन हैं. इससे कोहली इस सूची में चौथे स्थान पर पहुंच जाएंगे.
एशिया में 16000 रन
विराट कोहली के पास पुणे टेस्ट मैच के जरिए एशिया में खेलते हुए 16000 इंटरनेशनल रन पूरे करने का शानदार मौका है. वह इससे ज्यादा दूर नहीं हैं. उनके इसके लिए सिर्फ 55 रनों की दरकार है. कोहली ने अभी तक एशिया में खेलते हुए 15945 रन बनाए हैं. यह रन 308 मैचों की 334 पारियों में आए हैं. इस दौरान 52 शतक और 78 अर्धशतक भी आए. 16000 रन पूरे करने ही वह एशिया में इस आंकड़े को छूने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे. एशिया में सबसे ज्यादा रनों के मामले में वह चौथे नंबर पर हैं.



Source link