Virat Kohli may achieve a historic feat in pink ball test he will become first Indian if scored these runs | पिंक बॉल टेस्ट में कोहली के नाम होगी ऐतिहासिक उपलब्धि, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय

admin

Virat Kohli may achieve a historic feat in pink ball test he will become first Indian if scored these runs | पिंक बॉल टेस्ट में कोहली के नाम होगी ऐतिहासिक उपलब्धि, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय



Virat Kohli Day-Night Test Record: भारत ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अभियान की शुरुआत शानदार जीत से की. पर्थ में हुए पहले टेस्ट मैच में बहरत ने मेजबान टीम को 295 रनों से बड़ी शिकस्त दी. इस जीत में विराट कोहली की भी अहम भूमिका रही, जिन्होंने दूसरी पारी में 143 गेंदों पर अपना 30वां टेस्ट शतक जड़ा और फॉर्म में लौटे. अब सबकी नजरें 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में होने वाले दूसरे पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट पर हैं, जिसमें विराट कोहली अपने नाम एक ऐतिहासिक उपलब्धि नाम कर सकते हैं.
विराट के नाम होगी ये ऐतिहासिक उपलब्धि
विराट कोहली ने अभी तक पिंक बॉल टेस्ट में 277 रन बनाए हैं और वह डे-नाइट टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी हैं. अगर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 23 रन बना लेते हैं तो डे-नाइट टेस्ट मैचों में 300 रन बनाने वाले इतिहास के पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. पिंक बॉल टेस्ट मैचों में विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा का नाम है, जिन्होंने 173 रन बनाए हैं.
पिंक बॉल टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
विराट कोहली – 277रोहित शर्मा – 173श्रेयस अय्यर – 155
लारा-रिचर्ड्स को भी छोड़ सकते हैं पीछे
विराट कोहली को दूसरे टेस्ट में 102 रन बनाते हैं तो वह एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. विराट कोहली ने एडिलेड ओवल में इतिहास में 509 टेस्ट रन बनाए हैं. अगर वे दूसरे टेस्ट में 102 रन और बना लेते हैं तो उनके इस मैदान पर 611 रन पूरे लेंगे और ऑस्ट्रेलियाई के इस प्रतिष्ठित मैदान पर मेहमान खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रनों के ब्रायन लारा (610 रन) के विशाल रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. विराट को इस मैदान पर महान सर विवियन रिचर्ड्स के 552 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 44 रन चाहिए.
टेस्ट मैचों में एडिलेड ओवल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मेहमान खिलाड़ी
ब्रायन लारा- 610सर विवियन रिचर्ड्स- 552विराट कोहली- 509वैली हैमंड- 482लियोनार्ड हटन- 456



Source link