Virat Kohli Mohammad Siraj Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने मैच के चौथे दिन रविवार (29 दिसंबर) को ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ को आउट किया. इस दौरान उन्हें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली से काफी सहयोग मिला. कोहली पारी के दौरान लगातार सिराज को टिप्स दे रहे थे. इसका फायदा भारतीय गेंदबाज को मिला.
फील्ड सेट करते नजर आए विराट
पूर्व कप्तान कोहली मैच के चौथे दिन मैदान पर कप्तानी की भूमिका निभाते हुए जोश में दिखे. वह टीम के ऑफिशियल कप्तान नहीं हैं, लेकिन रोहित शर्मा के रहने के बावजूद वह फील्ड सेट करते हुए नजर आए. उन्होंने स्टीव स्मिथ को आउट करने में भी अहम भूमिका निभाई. कोहली ने मोहम्मद सिराज से स्मिथ को क्रीज से बाहर गेंदबाजी करने के लिए कहा ताकि वह कोण से उन्हें चकमा दे सकें.
ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर से मिलकर भावुक हुए नीतीश रेड्डी के पिता, सजदे में झुक गया सिर, इमोशनल Video
विराट ने सिराज से क्या कहा?
स्टंप माइक में कोहली की आवाज कैद हुई. विराट ने सिराज से कहा, ”कोने से, कोने से. हर बॉल कोने से. उसको (स्टीव स्मिथ) पसंद नहीं है कोने से.” यह योजना काम कर गई क्योंकि सिराज ने क्रीज के बाहर से गेंद फेंकी. सिराज ने अपने शरीर से दूर शॉट खेलने की कोशिश की. फुलर डिलीवरी पर उन्होंने ड्राइव करने की कोशिश की और गेंद विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों में चली गई. स्टीव स्मिथ ने पहली पारी में 140 रन बनाकर कई रिकॉर्ड तोड़े थे. वह दूसरी पारी में 41 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हो गए.
Virat Siraj
Kohli’s plan worked like magic as Siraj sent Smith back to the dugout! #AUSvINDOnStar 4th Test, Day 4 | LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/xNP2jCXMrM
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 29, 2024
सिराज को मिला फायदा
कोहली ने पूरी पारी के दौरान काफी निर्देश दिए और फील्डिंग को एडजस्ट किया. सिराज को इसका फायदा मिला क्योंकि उन्होंने उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन के अहम विकेट लिए. ख्वाजा को सिराज ने स्टंप के ऊपर से आउट किया. उन्होंने मार्नस लाबुशेन को एलबीडब्ल्यू कर दिया. इस बल्लेबाज ने 139 गेंद पर 70 रन बनाए. ख्वाजा के विकेट के बाद एमसीजी में हंगामा कर रहे दर्शकों को शांत करने के लिए सिराज ने जोश दिखाया. स्मिथ ने अपनी उंगली से सिराज को इशारा किया लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज ने आखिर में जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें: मेलबर्न में होगा चमत्कार! भारत के पास टेस्ट जीतने का मौका, MCG में ऐसा है रन चेज का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के पास 333 रन की बढ़त
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में चौथे दिन स्टंप तक 9 विकेट पर 228 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त को 333 रन तक पहुंचाया. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने चार जबकि मोहम्मद सिराज तीन विकेट चटकाए. दिन का खेल खत्म होने पर नाथन लियोन 41 जबकि स्कॉट बोलैंड 10 रन बनाकर खेल रहे थे. दोनों अंतिम विकेट के लिए 55 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 70 जबकि कप्तान पैट कमिंस ने भी 41 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 479 रन के जवाब में भारतीय टीम 369 रन ही बना पाई थी.
Source link